ईरानी कमांडर सैय्यद रेज़ा मौसवी को इज़रायल ने किया ढेर
इज़रायली सेना ने सोमवार को एक एयर अटैक किया। इज़रायल के इस हवाई हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के एक सीनियर कमांडर सैय्यद रेज़ा मौसवी (Sayyed Reza Mousavi) की मौत हो गई। मौसवी ईरान के सीरिया (Syria) और लेबनान (Lebanon) में चलाए ऑपरेशन का प्रभारी भी था। इज़रायल का यह हमला सीरिया की राजधानी दमिश्क (Damascus) के सैय्यदा ज़ैनाब इलाके में हुआ।
ईरान ने इज़रायल से बदला लेने की ठानी
ईरान ने इज़रायल की इस हरकत पर उनसे बदला लेने की बात ठान ली है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी (Ebrahim Raisi) ने इस बारे में नाराज़गी में प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, “इज़रायल की सरकार ने यह बहुत ही गलत किया है और सरकार की इस गलती की कीमत यहूदियों को चुकानी पड़ेगी।”