ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने किया हमला
इस हमले के पीछे ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स का हाथ बताया जा रहा है। हमास (Hamas) के खिलाफ इज़रायल की जंग से ईरान नाराज़ है क्योंकि ईरान ने हमेशा से ही हमास का समर्थन किया है। ऐसे में मोसाद के मुख्यालय पर इस हमले को इज़रायल-हमास युद्ध से जोड़कर ही देखा जा रहा है। हमले में बैलिस्टिक मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया गया जिससे जोर के धमाके हुए।
4 लोगों की मौत
मोसाद के मुख्यालय पर हुए इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 6 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
इज़रायल की तरफ से नहीं आई अब तक प्रतिक्रिया
इराक के अर्ध-स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र में राजधानी एरबिल स्थित मोसाद मुख्यालय पर हुए ईरानी हमले पर अब तक इज़रायल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।