scriptकनाडा के बाद अब इस देश में भारत विरोधी गतिविधियां, भारतीयों के खिलाफ रची जा रही साजिश! | Indian Students in Britain Being put off in universities Application after canada | Patrika News
विदेश

कनाडा के बाद अब इस देश में भारत विरोधी गतिविधियां, भारतीयों के खिलाफ रची जा रही साजिश!

Indian Student in Abroad: रिपोर्ट के मुताबिक इस पश्चिमी देश के विश्वविद्यालयों में भारतीय छात्रों को लेने से रोका जा रहा है। कनाडा के वीज़ा संबंधी नियमों को कड़े करने के बाद अब इस देश की ऐसी हरकत कई सवाल खड़े कर रही है।

नई दिल्लीNov 17, 2024 / 09:42 am

Jyoti Sharma

Indian Student in Abroad: कनाडा की जस्टिन ट्रडो सरकार के लगातार भारत विरोधी गतिविधियों से भारत औऱ कनाडा के रिश्ते बेहद तल्ख हो चुके हैं। पश्चिमी देशों में कनाडा (Canada) से संबंध खराब हुए ही थे कि अब ब्रिटेन से भी भारत विरोधी गतिविधि सामने आई है। दरअसल ब्रिटेन (Britain) में भारतीयों को जाने से रोका जा रहा है। ब्रिटेन में भारतीय छात्र-छात्राओं को वहां की यूनिवर्सिटी में जाने से रोका जा रहा है। इन यूनिवर्सिटी के आवेदन पत्रों में भारतीयों की संख्या बेहद कमी आई है।

दंगे और आपराधिक मामले एक बड़ा कारण

इंग्लैंड में हायर एजूकेशन क्षेत्र की स्थिरता पर एक नई रिपोर्ट जारी हुई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय छात्र ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी में अप्लाई नहीं कर रहे हैं। 2022-23 से 2023-24 तक UK गृह कार्यालय के मुताबिक बीते शुक्रवार को जारी छात्र कार्यालय (OFS) से पता चला कि भारतीय छात्रों की संख्या में 20.4 प्रतिशत की गिरावट आई है जो 139,914 से घटकर 111,329 हो गई है। इसका कारण ब्रिटेन के कुछ शहरों में सांप्रदायिक दंगों और आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी को भी बताया गया है। 

भारत और नाइजीरिया के छात्रों में सबसे ज्यादा गिरावट

रिपोर्ट के मुताबिक कुछ प्रमुख स्रोत देशों में भावी गैर-ब्रिटिश छात्रों की तरफ से छात्र वीजा आवेदनों में काफी गिरावट आई है। इसमें कहा गया है, य़े डेटा अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को जारी किए गए स्वीकृतियों की कुल संख्या में 11.8 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है। जिसमें भारतीय और नाइजीरियाई छात्रों में सबसे ज्यादा है। ये क्रमशः 28,585 (20.4 प्रतिशत) और 25,897 (44.6 प्रतिशत) कम है।

यूनिवर्सिटी हो सकती हैं कंगाल

इसमें ये भी चेतावनी दी गई है कि जिन विश्वविद्यालयों का वित्तीय मॉडल भारत, नाइजीरिया और बांग्लादेश जैसे देशों के छात्रों पर बहुत ज्यादा निर्भर है, उन पर इस गिरावट की प्रवृत्ति के कारण काफी प्रभाव पड़ने की संभावना है।

Hindi News / World / कनाडा के बाद अब इस देश में भारत विरोधी गतिविधियां, भारतीयों के खिलाफ रची जा रही साजिश!

ट्रेंडिंग वीडियो