सिंगापुर के उपराष्ट्रपति भी रह चुके हैं थर्मन
भारतीय मूल के 66 वर्षीय थर्मन सिंगापुर के उपराष्ट्रपति भी रह चुके हैं। थर्मन 2011 से 2019 तक 8 साल सिंगापुर के उपराष्ट्रपति रह चुके हैं।
ऐतिहासिक चुनाव में चाइनीज़ मूल के दो उम्मीदवारों को दी मात
सिंगापुर में 2011 के बाद यह पहला मौका था जब राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए। ऐसे में देश का नया राष्ट्रपति चुनने के लिए हुए चुनाव को ऐतिहासिक माना जा रहा था और इसमें भारतीय मूल के थर्मन ने धमाकेदार जीत दर्ज की 9वें राष्ट्रपति बने। थर्मन ने चुनाव में चाइनीज़ मूल के दो उम्मीदवारों एन. कोक सोंग और टेन किन लियान को मात देकर सिंगापुर का नया राष्ट्रपति बनना सुनिश्चित किया। चुनाव में पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) के थर्मन को कुल 70.4% वोट मिले। एन. कोक सोंग को चुनाव में कुल 15.7% वोट और टेन किन लियान को कुल 13.8% वोट मिले।