बने Microsoft Windows और Surface के चीफ
पवन को हाल ही में एक बड़ी ज़िम्मेदारी और पद मिला है। पवन को माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) कंपनी के विंडोज़ (Windows) और सरफेस (Surface) का नया चीफ बनाया गया है। विंडोज़ और सरफेस अलग-अलग हैं। विंडोज़ माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज़ में मिलने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है और सरफेस माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के टचस्क्रीन बेस्ड पर्सनल कम्प्यूटर्स हैं। अब दोनों की ज़िम्मेदारी पवन को सौंप दी गई है।
23 साल से कर रहे हैं माइक्रोसॉफ्ट में काम
पवन 23 साल से माइक्रोसॉफ्ट में काम कर रहे है। पवन ने माइक्रोसॉफ्ट में रिलायबिलिटी कंपोनेंट मैनेजर के तौर पर शुरुआत की थी।
IIT Madras से कर चुके है पढ़ाई
भारतवंशी पवन दावुलुरी आईआईटी मद्रास (IIT Madras) से पढ़ाई कर चुके है। इसके बाद पवन ने अमेरिका में मैरीलैंड यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की।