ट्रंप ने कही थी भारत से निपटने की बात
दरअसल अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग से कुछ दिन पहले अमेरिका ने भारत को लेकर एक टिप्पणी की थीं। जिसमें उन्होंने भारत पर अमेरिका से सबसे ज्यादा टैरिफ वसूलने की बात कही थी। ट्रंप ने कहा था अगर वो राष्ट्रपति चुनाव जीत गए तो इससे भी निपटा जाएगा। उन्होंने कहा था कि चीन (China) और ब्राजील भी विदेशी वस्तुओं पर सबसे ज्यादा टैक्स लगाते हैं लेकिन भारत तो उनसे भी ऊपर है, वो सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है। इसके बाद उन्होंने कहा था कि जब वो चुनाव जीतकर सत्ता में आएंगे तो जैसे को तैसा टैक्स सिस्टम में लेकर आएंगे। यानी जो देश जितना ज्यादा टैरिफ लगाएगा उससे अमेरिका भी उतना ही टैक्स वसूलेगा।किन सेक्टर्स में आ सकती है मुश्किल
ट्रंप के इस बयान के बाद अब जानकार ये अटकलें लगा रहे हैं ट्रंप के कार्यकाल में भारत और अमेरिका के बीच एक ट्रेड वॉर शुरू हो सकता है। भारत अमेरिका से ज्यादा शुल्क ले रहा है, तो अमेरिका भी भारत पर टैरिफ लगाएगा, जो भारत और भारतीय उद्योगों के घाटे का सौदा साबित हो सकता है। बता दें कि भारत अमेरिका से (Indian Import From USA) पेट्रोलियम, कच्चा तेल, मोती, कीमती और अर्ध-कीमती पत्थर, कोयला, कोक और ब्रिकेट, पेट्रोलियम उत्पाद, सोना, तरल प्राकृतिक गैस, अपशिष्ट, बादाम मंगाता है। वहीं भारत (Indian Export to USA) अमेरिका को हीरा, दवा उत्पाद, पेट्रोलियम, ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, केमिकल प्रोडक्ट्स, मशीनरी, अगरक, भिंडी, मोती, बहुमूल्य पत्थर, सोना यानी Gold शामिल है। ऐसे में अगर ट्रंप सत्ता में आने के बाद भारत पर जैसे को तैसा टैरिफ वाले सिस्टम पर काम करते हैं तो भारत के गाड़ी, कपड़ा, दवा उद्योग, सब्जी उद्योग, शराब, मैकेनिकल इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लग सकता है।