हिंदुओं और मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर दो टूक
ढाका में विक्रम ने अपने समकक्षी मोहम्मद जशीमुद्दीन को दो टूक लहजे में कह दिया कि सबसे पहले देश में हिंदुओं सहित अन्य अल्पसंख्यकों की रक्षा और मंदिरों और दूसरे धार्मिक स्थलों की सुरक्षा तय करना सुनिश्चित करें। विक्रम ने बांग्लादेश के विदेश सलाहकार से कहा कि भारत सकारात्मक, रचनात्मक और साझा हित चाहता है, इसलिए बांग्लादेश को भी उसी तरह का व्यवहार करना चाहिए। उच्चस्तरीय बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में विक्रम ने कहा कि उन्होंने बांग्लादेश अंतरिम सरकार के साथ मिलकर काम करने की भारत की इच्छा जाहिर की।
यूनुस से भी करेंगे मुलाकात
अपने दो दिन के दौरे के दौरान विक्रम बांग्लादेश के कार्यवाहक विदेश मंत्री मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात के साथ ही अंतरिम सरकार के लीडर यूनुस से भी मुलाकात करेंगे। विक्रम बांग्लादेशी अंतरिम लीडर के समक्ष भी हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों पर हमले का मामला उठाएंगे और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर देंगे।