ग्लोबल ट्रेड पॉलिसी पर ट्रंप लगा सकते हैं कई तरह की पाबंदियाँ
दुनियाभर के एक्सपर्ट्स की माने, तो ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप अमेरिका के ग्लोबल ट्रेड की पॉलिसी पर कई तरह की पाबंदियाँ लगा सकते हैं। ट्रंप पहले ही कई बार टैरिफ की चेतावनी दे चुके हैं। ट्रंप साफ तौर पर कह चुके हैं कि वह भारत पर टैरिफ लगाएंगे, क्योंकि भारत भी अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर टैरिफ लगाता है। अमेरिकी टैरिफ की वजह से भारतीय एक्सपोर्टर्स के लिए ग्लोबल एक्सपोर्ट मार्केट चुनौतीपूर्ण हो जाएगा।
भारतीय एक्सपोर्टर्स को मिल सकती है कड़ी टक्कर
ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी, अमेरिका की गोलबल ट्रेड पॉलिसी पर टैरिफ का बढ़ना और चीन का एशियाई मार्केट में दबदबा बढ़ने से भारतीय एक्सपोर्टर्स को टक्कर मिलेगी। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि ऐसा कैसे होगा? दरअसल जब देशों को कम कीमत में चीन से इम्पोर्ट करने का ऑप्शन मिलेगा, तो इससे भारत के एक्सपोर्टर्स को चुनौती का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में अमेरिका के टैरिफ और चीन के एक्सपोर्टर्स से भारतीय एक्सपोर्टर्स को कड़ी टक्कर मिलना तय है।