सुंजवां आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था आमिर
जम्मू और कश्मीर के सुंजवां में स्थित भारतीय सेना के कैंप पर 2018 में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड आमिर ही था। इस हमले में भारतीय सेना के 6 जवानों, एक नागरिक और 3 आतंकियों की मौत हो गई थी। इस हमले को अंजाम जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने दिया था और साजिश में आईएसआई भी शामिल थी और आमिर ने ही इस हमले की योजना बनाई थी।