scriptइज़रायल-हमास युद्ध से मरने वालों का आंकड़ा हुआ 3,600 पार, भारत ने मदद के लिए बनाया कंट्रोल रूम | Indian Embassy shares 24x7 helpline for Indians in Israel-Palestine | Patrika News
विदेश

इज़रायल-हमास युद्ध से मरने वालों का आंकड़ा हुआ 3,600 पार, भारत ने मदद के लिए बनाया कंट्रोल रूम

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रही जंग से हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। इस युद्ध की वजह से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 3,600 पार हो गया है।

Oct 11, 2023 / 06:08 pm

Tanay Mishra

indian_embassy_in_israel.jpg

Indian Embassy in Israel

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रही जंग की वजह से स्थिति खराब होती जा रही है। 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागकर जंग की शुरुआत की थी। हमास के इस हमले के बाद इज़रायल ने भी गाज़ा स्ट्रिप और आसपास के इलाकों में जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है जो अभी भी जारी है। दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे पर हमला जारी है। इस जंग की वजह से दोनों पक्षों के 3,600 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं।


मदद के लिए बनाया कंट्रोल रूम

भारत ने इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को देखते हुए विदेश मंत्रालय में 24×7 कंट्रोल रूम बनाया है। इस कंट्रोल रूम को बनाने का मकसद युद्ध पर नज़र बनाए रखने के साथ ही इज़रायल और फिलिस्तीन में फंसे भारतीय नागरिकों को ज़रूरी मदद मुहैया कराना है।


इज़रायल में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए 24×7 हेल्पलाइन शुरू

इज़रायल और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद इज़रायल में स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइज़री जारी करते हुए सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल्स फॉलो करने की सलाह दी थी। अब भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों के लिए 24×7 हेल्पलाइन भी शुरू कर दी है। इसके लिए दूतावास ने +972-35226748 और +972-543278392 टेलीफोन नंबर शेयर किए हैं। साथ ही cons1.telaviv@mea.gov.in ईमेल एड्रेस भी शेयर किया है।

https://twitter.com/indemtel/status/1712036626677850250?ref_src=twsrc%5Etfw


फिलिस्तीन में भारतीय दूतावास ने भी शुरू की 24×7 हेल्पलाइन

इज़रायल और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद फिलिस्तीन में स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइज़री जारी करते हुए सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने के साथ ही 24×7 हेल्पलाइन भी शुरू कर दी थी। इसके लिए टेलीफोन के साथ ही वॉट्सऐप सर्विस भी दी गई है। टेलीफोन नंबर 0592-916-418 और वॉट्सऐप नंबर +970-592916418 शेयर किया गया है।

Hindi News/ world / इज़रायल-हमास युद्ध से मरने वालों का आंकड़ा हुआ 3,600 पार, भारत ने मदद के लिए बनाया कंट्रोल रूम

ट्रेंडिंग वीडियो