2.8 मिलियन डॉलर्स की धोखाधड़ी
जानकारी के अनुसार योगेश ने मिशिगन में कुल 2.8 मिलियन डॉलर्स की धोखाधड़ी की। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू करीब 23 करोड़ 28 लाख रुपये हैं।
मेडिकल और हेल्थकेयर के नाम पर धोखाधड़ी
जानकारी के अनुसार योगेश ने मेडिकल और हेल्थकेयर के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की और उनसे पैसे हड़पे। इस धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए योगेश ने अपने कुछ दोस्तों की मदद भी ली।
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
जानकारी के अनुसार योगेश मिशिगन में लोकल हेल्थकेयर कंपनी श्रिंग होम केयर इंक का मालिक है। बिलिंग मेडिकेयर से योगेश को बाहर किया जा चुका है पर फिर भी उसने कंपनी में अपने मालिकाना को छुपाने के लिए दूसरे लोगों के नाम, हस्ताक्षर और पर्सनल पहचान संबंधी जानकारी का इस्तेमाल करके श्रिंग कंपनी को खरीदा था। इसके बाद पिछले दो महीने में योगेश और इसके साथियों ने हेल्थकेयर के नाम पर कई बिल बनाए और मेडिकेयर द्वारा उन सेवाओं के लिए करीब 2.8 मिलियन डॉलर्स का भुगतान किया गया, पर ये सेवाएं कभी दी नहीं गई। फिर योगेश ने इस धनराशि को फर्जी कंपनियों के बैंक अकाउंट्स के ज़रिए भारत में अपने बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर कर लिया।
मनी लॉन्ड्रिंग के साथ लगे कई दूसरे आरोप
योगेश पर मिशिगन की फेडरल ज्यूरी कोर्ट ने हेल्थकेयर और वायर संबंधित धोखाधड़ी, हेल्थकेयर संबंधित गंभीर धोखाधड़ी के दो मामले, मनी लॉन्ड्रिंग के दो मामले, पहचान की चोरी के दो मामले, और गवाहों से छेड़छाड़ का एक मामला लगाया है। योगेश पर मामलों की सुनवाई 10 जनवरी को होगी।
कितने साल की हो सकती है सज़ा?
जानकारी के अनुसार योगेश को पहचान की चोरी के मामलों में 2 साल की जेल की सज़ा होना तय है। वहीं गवाहों से छेड़छाड़ और साजिश के मामलों में उसे 20 की जेल की सज़ा और हेल्थकेयर के साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में 10 साल की जेल की सज़ा मिल सकती हैं।