निज्जर की हत्या और पन्नू की हत्या की साजिश का लगाया आरोप
गुरुद्वारे में खालिस्तानी समर्थकों ने तरनजीत के सामने “तुमने निज्जर को मारा। तुमने पन्नू को मारने की साजिश रची।” के नारे भी लगाए। इसके बाद उन खालिस्तान समर्थकों ने तरनजीत के साथ धक्का-मुक्की भी की।
कनाडा के आरोप के बाद मामले ने पकड़ा तूल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) नाम के खालिस्तानी आतंकी की कुछ महीने पहले कनाडा (Canada) में हत्या हो गई थी और कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने भारत पर इसका आरोप लगाया था, जिसे भारत ने बेतुका और बेबुनियाद बताया था। साथ ही एक अन्य खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने भी भारत पर अपनी हत्या की साजिश का आरोप लगाया था, जो पूरी तरह से बेतुका और बेबुनियाद था।