तटीय इलाकों से हटने का आदेश
अमेरिका के सेंट्रल हरिकेन सेंटर ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि कोस्टल एरिया य़ानी तटीय इलाकों पर जो लोग रह रहे हैं, उन्हें वहां से सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जाए, और ये जितना जल्दी हो सके, उतनी जल्दी हो जाए। मौसम विभाग का कहना है कि ये तूफान बेहद भयानक तबाही मचा सकता है, जैसे हाल ही में आए तूफान यागी और बेबिनका ने चीन, फिलिपींस और वियतनाम में मचाई थी।
60 हजार लोग प्रभावित
दूसरी तरफ मैक्सिको में अभी भी इस तूफान का कहर जारी है। मैक्सिको के प्रशासन ने इस तूफान से अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि की है। भारी बारिश से भूस्खलन और बाढ़ के हालात बन चुके हैं। मैक्सिको के त्लाकोआचिस्लाहुआका में भूस्खलन के कारण मकानों के ढहने से दो लोगों की जान चली गई, जबकि मालिनाल्टेपेक से आए एक अन्य भूस्खलन में 70 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। मैक्सिकन अधिकारियों ने प्रेस को बताया कि लगभग 60,000 निवासी तीन दिनों तक बिजली के बिना रहे और अब प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल हो रही है।