हमास ने लगाया इज़रायल पर आरोप, घिरे नेतन्याहू
गाज़ा में अल अहली अस्पताल पर हुए हमले के लिए हमास ने इज़रायल पर आरोप लगाया है। हमास ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इज़रायली सेना ने अस्पताल पर एयर स्ट्राइक करते हुए करीब 500 लोगों की जान ले ली। इस हमले की कई इस्लामिक देश कड़े शब्दों में निंदा कर रहे हैं। हमले के बाद इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू घिर गए हैं।
इज़रायली सेना ने ठहराया इस्लामिक जिहादी संगठन को ज़िम्मेदार
गाज़ा में अल अहली अस्पताल पर हुए हमले के लिए इज़रायल ने आरोप मानने से मना करते हुए इस्लामिक जिहादी संगठन को ज़िम्मेदार ठहराया है। इज़रायली सेना ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि इस्लामिक जिहादी संगठन इज़रायल पर रॉकेट अटैक करने की फ़िराक में था, पर यह फेल हो गया और रॉकेट अस्पताल पर जा गिरा जिससे हादसा हुआ।