विदेश

ट्रंप या हैरिस…कौन जीतेगा अमेरिका का चुनाव? इस जानवर ने की ये भविष्यवाणी

US Presidential Elections 2024: अमेरिका के चुनाव की ये भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर अब ये तेजी से वायरल हो रही है। इस जानवर से पहले भी कई चुनावों की भविष्यवाणियां कराई गई हैं।

नई दिल्लीNov 05, 2024 / 11:11 am

Jyoti Sharma

Donald Trump and Kamala Harris in US Presidential Elections

US Presidential Elections 2024: आज अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। रिपब्लिकन की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से कमला हैरिस (Kamala Harris) चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं। अभी तक लाखों अमेरिकी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर अमेरिका का आने वाला भविष्य तय कर रहे हैं। वहीं इसी बीच अमेरिका के चुनाव के नतीजे की भविष्यवाणी भी हो गई है। जो अब लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। इस भविष्यवाणी में बता दिया गया है कि ट्रंप (Donald Trump) या हैरिस में कौन ये चुनाव जीत रहा है। सोशल मीडिया पर ये भविष्यवाणी जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है। 

आखिर जानवर ने कैसे की भविष्यवाणी?

अमेरिका के चुनावी नतीजों की ये भविष्यवाणी थाईलैंड (Thailand) के एक चिड़ियाघर में हुई है। पूर्वी थाईलैंड में स्थित खाओ खेवो नाम के इस चिड़ियाघर में मू डेंग नाम का हिप्पो यानी दरियाई घोड़ा है। ये दरियाई घोड़ा (Hippo) इस चिड़ियाघर का सबसे मशहूर जानवर है। इस जानवर को यहां के लोग बेहद बुद्धिमान और भविष्यवक्ता मानते हैं। मू डेंग नाम के इस हिप्पो से कई चुनावों की भविष्यवाणियां कराई जाती हैं, जिनमें से कई भविष्यवाणियों के सच होने का दावा किया जाता रहा है। ऐसे में अब अमेरिका के चुनाव की भविष्यवाणी भी इस हिप्पो से कराई गई है। 

कैसे की हिप्पो ने भविष्यवाणी?

खाओ खेवो चिड़ियाघर में इस हिप्पो का ये वीडियो जारी किया गया है। जो देखते ही देेखते सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। इनसाइडर पेपर के X पर पोस्ट किए इस वीडियो में दिखाया गया है कि हिप्पो के सामने दो तरबूज रखे जाते हैं। थाईलैंड की भाषा में इन दोनों हिप्पों पर एक में कमला हैरिस और दूसरे में डोनाल्ड ट्रंप लिखा गया और तय किया गया है कि जिस तरबूज को हिप्पो पहले खाएगा अमेरिका के चुनाव में जीत उसी की होगी। फिर क्या था, इस हिप्पो ने सबसे पहले डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिखे तरबूज को सबसे पहले खाया। ऐसे में लोगों ने दावा किया कि हिप्पो ने भविष्यवाणी की है कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत डोनाल्ड ट्रंप की होगी। 

डॉग से भी कराई भविष्यवाणी

चिड़ियाघर में सिर्फ हिप्पो से ही नहीं बल्कि एक जॉय नाम के डॉग और गनोच्ची जूनियर गिलहरी से भी भविष्यवाणी कराई गई। डॉग ने भी हिप्पो की तरह ट्रंप का नाम चुना तो गिलहरी ने कमला हैरिस का नाम चुना। 

अमेरिका में आज हो रही वोटिंग 

अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। अमेरिका के कई सर्वे में भी नतीजों के दावे किए गए हैं। जिसमें ट्रम्प और हैरिस के बीच बहुत ही करीबी मुकाबले की भविष्यवाणी हुई है। जिसमें सभी लीड्स में त्रुटि का मार्जिन है। ABC न्यूज़ के सर्वे के मुताबिक हैरिस (48) को डोनाल्ड ट्रम्प (46.9) के खिलाफ 1 प्रतिशत की मामूली बढ़त है।
NBC न्यूज़ और एमर्सन कॉलेज ने दोनों उम्मीदवारों के बीच राष्ट्रीय स्तर पर 49%-49% की बराबरी का अनुमान लगाया है। इप्सोस ने हैरिस को तीन अंकों की बढ़त (49%-46%) का अनुमान लगाया है, जबकि, एटलसइंटेल ने ट्रम्प को दो अंकों की बढ़त (50%-48%) का अनुमान लगाया है।

# में अब तक

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किया 187 करोड़ रुपए की 4 परियोजनाओं का अनावरण

अमरीका की तरह भारत नहीं है राज्यों का परिसंघ : राज्यपाल रवि

US Election 2024: अमेरिका में कब से हो रहे हैं राष्ट्रपति चुनाव, पहला चुनाव कब हुआ ?

US Election 2024: अमेरिकी चुनाव में क्या है इन ख़ूबसूरत रंगों का मतलब, क्यों रेड, ब्लू और पर्पल में ही है असली मुक़ाबला

कमला हैरिस को जिता रही हैं महिलाएं! चौंका सकते हैं अमेरिकी चुनाव के नतीजे

चुनाव कोई जीते, भारत के साथ बने रहेंगे प्रगाढ़ संबंध

US Presidential Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का जानिए पूरा प्रॉसेस, क्या है इलेक्टोरल कॉलेज सिस्टम, कैसे चुनते हैं राष्ट्रपति ?

भारतीयों के वोट से तय होगा अमेरिका का भाग्य, ट्रंप-हैरिस में किसे सुपरपॉवर की ‘पॉवर’ बना रहे भारतवंशी 

लिव इन रिलेशन: दोस्तों के साथ प्रेमी ने की कार में नर्स की हत्या की कोशिश, सर में मारी बोतल

US Elections के लिए वोटिंग जारी, जानिए भारत से कितनी अलग है यहां की चुनाव प्रक्रिया

Hindi News / world / ट्रंप या हैरिस…कौन जीतेगा अमेरिका का चुनाव? इस जानवर ने की ये भविष्यवाणी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.