Israel-Hezbollah War: इज़रायल और हिज़बुल्लाह के बीच चल रहे युद्ध में अब हिज़बुल्लाह बैकफुट पर आ गया है।
नई दिल्ली•Oct 31, 2024 / 11:19 am•
Tanay Mishra
Naim Qassem
इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच जंग जारी है और अब इज़रायल ने एयरस्ट्राइक्स के साथ ही ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। इज़रायली सेना समय-समय पर लेबनान में एयरस्ट्राइक्स करते हुए हिज़बुल्लाह पर निशाना साध रही है। इज़रायली सेना ने हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah), 2 नए चीफ और साथ ही अन्य कई कमांडरों और आतंकियों को भी मार गिराया है। इज़रायली सेना लगातार लेबनान में हिज़बुल्लाह को ठिकानों पर हमले कर रही है और आतंकियों का खात्मा कर रही है। हालांकि इज़रायली हमलों में निर्दोष लेबनानवासियों की भी मौत हो रही है। इस जंग के बीच अब हिज़बुल्लाह ढीला पड़ गया है।
बैकफुट पर आया हिज़बुल्लाह
हिज़बुल्लाह अब बैकफुट पर आ गया है। एक समय पर जो हिज़बुल्लाह जमकर इज़रायल को धमकी दे रहा था और हमास (Hamas) की मदद के लिए बार-बार इज़रायल पर हमले भी कर रहा था, लगातर इज़रायली हमलों के चलते अब हिज़बुल्लाह ढीला पड़ गया है। हिज़बुल्लाह के नए चीफ नईम कासिम (Naim Qassem) ने इस युद्ध को रोकते हुए इज़रायल से युद्घ-विराम की इच्छा जताई है।
युद्ध-विराम का प्रस्ताव होगा स्वीकार
कासिम ने इज़रायल-हिज़बुल्लाह जंग पर बात करते हुए कहा कि अगर इज़रायल इस युद्ध को खत्म करने का फैसला करेगा, तो हिज़बुल्लाह युद्ध-विराम का प्रस्ताव स्वीकार करेगा। हालांकि कासिम ने यह भी कहा कि युद्ध-विराम का प्रस्ताव सही शर्तों के तहत ही स्वीकार किया जाएगा।
Hindi News / World / बैकफुट पर आया हिज़बुल्लाह, इज़रायल से युद्घ-विराम की जताई इच्छा