scriptहिज़बुल्लाह ने इज़राइल पर दागे 140 रॉकेट, पेजर और वॉकी टॉकी धमाकों का ले लिया बदला | Hezbollah Strikes Back Hezbollah fired 140 rockets on Israel, took revenge for pager and walkie talkie explosions | Patrika News
विदेश

हिज़बुल्लाह ने इज़राइल पर दागे 140 रॉकेट, पेजर और वॉकी टॉकी धमाकों का ले लिया बदला

Hezbollah Strikes Back: इज़राइल की गुप्तचर एजेंसी मोसाद की ओर से लेबनान स्थित आतंकी समूह हिज़बुल्लाह ने इज़राइल पर 140 रॉकेट दाग कर पेजर और वॉकी टॉकी धमाकों का बदला ले लिया।

नई दिल्लीSep 23, 2024 / 12:56 pm

M I Zahir

Hezbollah Attack on Israel

Hezbollah Attack on Israel

Hezbollah Strikes Back: हिज़बुल्लाह ने शुक्रवार को उत्तरी इज़राइल (Israel) के अलग-अलग इलाकों में शुक्रवार को 140 रॉकेट दागे (Hezbollah Strikes Back)। इजराइली सेना की ओर से खुद इसकी पुष्टि की गई है। इसमें बताया गया कि लेबनान से लगे बॉर्डर को आज दोपहर तीनों ओर से निशाना बनाया गया। हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के नेता हसन नसरुल्लाह ने गुरुवार को चेतावनी भी दी थी कि वे बदला लेंगे। उन्होंने कहा कि संचार उपकरणों के जरिए इस सप्ताह हुआ घातक हमला गंभीर झटका था, जिसने सारी हदें पार कर दी हैं। हिज़बुल्लाह ने कहा कि उसने कात्युशा रॉकेट (Katyusha Rocket) से सीमा पर कई साइटों को निशाना बनाया ( hezbollah fired rocket on Israel), जिसमें कई एयर डिफेंस बेस के साथ-साथ इज़राइली आर्मर्ड ब्रिगेड का मुख्यालय भी शामिल है। हिज़बुल्लाह ने कहा कि रॉकेट ( Rocket) दक्षिणी लेबनान के गांवों और घरों पर इज़राइली हमलों का बदला था। इज़राइल और हमास के युद्ध की शुरुआत के एक दिन बाद, 8 अक्टूबर से हिज़बुल्लाह और इज़राइल के बीच लगभग रोज़ गोलीबारी हो रही है, लेकिन शुक्रवार का रॉकेट हमला सामान्य से ज्यादा घातक था।

हमलों से दहल उठा लेबनान

नसरुल्लाह ने इस हफ्ते अपने लड़ाकों के कम्युनिकेशन डिवाइस में विस्फोट के बावजूद इज़राइल पर रोज़ हमले जारी रखने की गुरुवार को कसम खाई थी, उन्होंने इस हमले को गंभीर झटका बताया। मंगलवार और बुधवार को हुए धमाकों से लेबनान दहल उठा। पहले दिन लेबनान की राजधानी बेरूत समेत देश के कई हिस्सों में कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल होने वाले 5,000 पेजर में ब्लास्ट हुआ। इस हमले में 12 लोग मारे गए और लगभग 3,000 लोग घायल हो गए।

फोन के इस्तेमाल को लेकर लेबनान में चिंता

दूसरे दिन भी दक्षिणी बेरूत और लेबनान के अन्य हिस्सों में वॉकी-टॉकी में विस्फोट हुआ जिसमें 20 लोग मारे गए और 450 से ज्यादा लोग घायल हो गए इन हमलों के लिए लेबनान के लड़ाका समूह हिज़बुल्लाह ने इज़राइल को जिम्मेदार बताया है। सिलसिलेवार हमलों से लेबनान के लोग फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान के इस्तेमाल और देश की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए हैं। ये विस्फोट बेरूत और उसके दक्षिणी कस्बों, हरमेल, बालबेक, सैदा, नबातियेह, टायर, नकौरा और मरजायून जैसे शहरों में हुए धमाकों के बाद लेबनान के अधिकारी बुधवार शाम को देश भर के अलग-अलग स्थानों पर मिले संदिग्ध उपकरणों में कंट्रोल्ड ब्लास्ट कर रहे थे,ताकि दुबारा कोई अनहोनी न हो।

Hindi News / World / हिज़बुल्लाह ने इज़राइल पर दागे 140 रॉकेट, पेजर और वॉकी टॉकी धमाकों का ले लिया बदला

ट्रेंडिंग वीडियो