क्या है मामला?
गुजरात के अहमदाबाद शहर के नरोदा में रहने वाले पंकज पटेल और उसकी पत्नी निशा पटेल अवैध रूप से अमरीका जाना चाहते थे। 29 वर्षीय कपल ने इसके लिए पाकिस्तान के एक एजेंट से कॉन्टैक्ट किया। पाकिस्तान के एजेंट ने दोनों से वादा किया कि उन्हें अमरीका पहुंचा देगा। इसके लिए एजेंट ने दोनों के लिए हवाई जहाज के टिकट का बंदोबस्त किया और ईरान के रास्ते दोनों को अमरीका पहुंचाने की बात कही।
ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचकर पाकिस्तानी एजेंट ने कपल को एक होटल में ठहराया। पर उसने उसी होटल में दोनों को बंधक बना लिया और उनकी रिहाई के लिए फिरौती की मांग रख दी। पाकिस्तानी एजेंट ने अपने साथियों के साथ पंकज की पिटाई का वीडियो बनाया और कपल के परिवार को भेजकर फिरौती के तौर पर बड़ी रकम की मांग की।
पुलिस ने की जांच शुरू
अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच के उपायुक्त चैतन्य मांडलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच ने इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। कपल के परिवार ने कृष्णनगर पुलिस स्टेशन में दोनों की जानकारी शेयर की थी और इसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है। चैतन्य ने बताया कि यह मामला देश से बाहर का है इसलिए अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ईरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करेगी और पंकज और निशा की रिहाई सुनिश्चित की जा सके।