scriptUS Gun Violence: जॉर्जिया में 4 लोगों को मौत के घाट उतारने वाला बंदूकधारी हमलावर पुलिस की जवाबी फायरिंग में ढेर | Georgia mass shooting suspect who killed 4 people is dead | Patrika News
विदेश

US Gun Violence: जॉर्जिया में 4 लोगों को मौत के घाट उतारने वाला बंदूकधारी हमलावर पुलिस की जवाबी फायरिंग में ढेर

Police Takes Action Against Georgia Mass Shooting Suspect: अमरीका के जॉर्जिया में मास शूटिंग को अंजाम देने वाले हमलावर आंद्रे लॉन्गमोर के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है। क्या किया पुलिस ने बंदूकधारी हमलावर के साथ? आइए जानते हैं।

Jul 17, 2023 / 05:26 pm

Tanay Mishra

andre_longmore_.jpg

Andre Longmore is dead

अमरीका (United States of America) में गन वॉयलेंस की समस्या लंबे समय से चली आ रही है। आए दिन अमरीका में मास शूटिंग (बड़े लेवल पर गोलीबारी) की घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं। इसी तरह का एक और मामला अमरीकी राज्य जॉर्जिया (Georgia) के हैम्पटन (Hampton) शहर में सामने आया था, जहाँ शनिवार की सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। हैम्पटन के डॉगवुड लेक्स सबडिवीज़न में हुई इस गोलीबारी को अंजाम देने का काम करीब 40 साल के आंद्रे लॉन्गमोर (Andre Longmore) नाम के एक आदमी ने किया, जिसमें 4 लोगों (3 पुरुष और 1 महिला ) की मौत हो गई थी। ऐसे में लोकल पुलिस ने बंदूकधारी हमलावर के खिलाफ एक्शन लिया है।


मार गिराया हमलावर को

जानकारी के अनुसार पुलिस ने आंद्रे को मार गिराया। दरअसल गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद आंद्रे मौके से फरार हो गया। पुलिस भी उसकी तलाश में उसके पीछे गई। 4-5 घंटे पुलिस को छकाने के बाद पुलिस ने आंद्रे को दबोच लिया। पर पुलिस के सामने होने के बावजूद आंद्रे नहीं माना और उसने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और उसमें आंद्रे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आंद्रे के सिर के पिछले हिस्से में गोली लगने से उसकी मौत हुई। इस पूरी कार्रवाई की जानकारी लोकल पुलिस ने पूरे घटनाक्रम के बाद दी।

police_describe_deadly_encounter_with_georgia_mass_shooting_suspect.jpg


जवाबी कार्रवाई में दो पुलिसकर्मी घायल

आंद्रे को मारने के बाद लोकल पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आंद्रे ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों को गोली लगी और दोनों घायल हो गए। घायलों में से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें

अर्जेंटीना में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर रही 6.6 की तीव्रता



Hindi News / World / US Gun Violence: जॉर्जिया में 4 लोगों को मौत के घाट उतारने वाला बंदूकधारी हमलावर पुलिस की जवाबी फायरिंग में ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो