scriptपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर कातिलाना हमला गोली लगी, एक की मौत | Former Pakistan Prime Minister Imran Khan killer attack shot | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर कातिलाना हमला गोली लगी, एक की मौत

पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार वजीराबाद में जफर अली खान चौक के पास पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर के पास इमरान खान पर कातिलाना हमला किया गया। हमलावर ने एके-47 से गोली चलाई थी। इमरान की रैली में हुए हमले में एक की मौत और चार घायल की सूचना है।
 

Nov 03, 2022 / 05:44 pm

Sanjay Kumar Srivastava

imran_khan.jpg
पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार वजीराबाद में जफर अली खान चौक के पास पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर के पास फायरिंग की सूचना मिली थी। पाकिस्तान की एआरवाई की न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कथित तौर पर उनके लॉन्ग मार्च कंटेनर के पास गोली लगने से घायल हो गए हैं। जियो न्यूज के अनुसार, इमरान खान को अस्पताल ले जाया गया है। उनके दाएं पैर में चोट लगी। इमरान खान के करीबी फैसल जावेद भी घायल हो गए हैं। इमरान खान के एक और करीबी फवाद चौधरी ने एक भारतीय न्यूज चैनल से कहाकि, इमरान खान पर कातिलाना हमला था। एक हमलावर ने एके-47 से गोली चलाई थी। इमरान की रैली में हुए हमले में एक की मौत और चार घायल की सूचना है। हमले के बाद इमरान खान ने कहाकि, अल्लाह ने मुझे नई जिंदगी दी है। मैं दोबारा लड़ाई लड़ूंगा। हमले में इमरान खान खतरे से बाहर हैं।
https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
लॉन्ग मार्च का आज सातवां दिन

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के नेतृत्व में सरकार विरोधी लॉन्ग मार्च गुरुवार को सातवें दिन भी जारी रहा। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रैली राजधानी में कब प्रवेश कर सकती है। द न्यूज ने बताया कि पहले योजना 4 नवंबर तक इस्लामाबाद तक पहुंचने की थी, जिसे बाद में 8-9 नवंबर और फिर 11 नवंबर कर दिया गया।

चुनाव की तारीख की घोषणा तक जारी रहेगा मार्च
मार्च में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा, हमारा आंदोलन अगले 10 महीनों तक चुनाव की तारीख की घोषणा होने तक जारी रहेगा। हम इन चोरों को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि चोरों के दास बनने से मरना बेहतर है।

इमरान खान का इस्लामाबाद की ओर दूसरा मार्च
पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि, पार्टी इस्लामाबाद में लॉन्ग मार्च की डेट चेंज करती रहेगी। इस साल की शुरूआत में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए बाहर किए जाने के बाद पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान का इस्लामाबाद की ओर यह दूसरा मार्च है।

Hindi News / World / पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर कातिलाना हमला गोली लगी, एक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो