scriptCanada Shooting: कनाडा में गोलीबारी, 5 लोगों की मौत | Five killed in shooting in condo of Vaughan city of Canada | Patrika News
विदेश

Canada Shooting: कनाडा में गोलीबारी, 5 लोगों की मौत

Shooting In Canada: कनाडा के ओंटारियो में गोलीबारी की घटना देखने को मिली। इसमें 5 लोगों की गोली लगने से मौत होने की खबर सामने आई है।

Dec 19, 2022 / 12:13 pm

Tanay Mishra

vaughan_shooting.jpg

Canada Shooting

कनाडा (Canada) में शूटआउट का एक और मामला सामने आया है। कनाडा के ओंटारियो (Ontario) प्रोविंस के वॉन (Vaughan) शहर में यह घटना देखने को मिली।। वॉन में रविवार, 18 दिसंबर को लोकल टाइम शाम करीब 7:20 बजे (भारतीय समायनुसार सोमवार, 19 द्सिंबर सुबह करीब 5:50 बजे) दहशत फैलाने वाली यह घटना देखने को मिली, जब शहर के एक कॉन्डो बिल्डिंग में एक शख्स ने अपनी गन निकालकर गोलीबारी शुरू कर दी।


5 लोगों की हुई मौत

रिपोर्ट के अनुसार वॉन शहर में स्थित कॉन्डो बिल्डिंग में हुई इस शूटिंग में गोली लगने से 5 लोगों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी लोकल पुलिस के चीफ जिम मैकस्वीन (Jim MacSween) ने दी। मैकस्वीन ने बताया कि इन 5 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड बनकर अपनी ही सहेली से की करोड़ों की ठगी, ऐसे आई सच्चाई आमने

एक व्यक्ति हुआ घायल

मैकस्वीन ने इस हमले कीके बारे में आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया है। उसे नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है।

शूटर की हुई मौत

वॉन शहर में स्थित कॉन्डो बिल्डिंग में शूटिंग की इस घटना को अंजाम देने वाले शूटर की भी मौत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार शूटर के खिलाफ लॉ एन्फोर्समेंट की जवाबी शूटिंग में शूटर की मौत हुई।

https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


शूटिंग के कारण का नहीं चला पता

रिपोर्ट के अनुसार शूटिंग के कारण का अब तक पता नहीं चला है। हालांकि पुलिस की जांच शुरू हो चुकी है।

मृतकों के परिवारों को पुलिस कर रही है सूचित

रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने इस पूरी घटना के बारे में मृतकों के परिवारों को सूचित करना शुरू कर दिया है। हालांकि मृतकों के बारे में किसी भी तरह की जानकारी को शेयर न करते हुए इसे गोपनीय रखा गया है।

यह भी पढ़ें

Elon Musk ने कहा – पत्रकारों के सस्पेंड हुए Twitter अकाउंट्स होंगे रिस्टोर

Hindi News / world / Canada Shooting: कनाडा में गोलीबारी, 5 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो