6 लोगों की मौत
इटली के मिलान शहर के रिटायरमेंट होम में आग लगने के कुछ देर बाद ही फायरफाइटर्स मौके पर पहुंच गए। कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आग इतनी भीषण थी कि इसकी वजह से 6 लोगों की मौत हो गई। इटली के नेशनल फायरफाइटर्स सर्विस के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की।
Twitter ने दी Meta के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी, वजह है Threads
68 लोग घायल
इटली के मिलान शहर के रिटायरमेंट होम में लगी आग की वजह से 68 लोग घायल हो गए। इनमें से 3 लोगों की स्थिति गंभीर है और 15 लोगों को गहरी चोटें आई हैं। इन सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 50 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिनमें से कुछ का फर्स्ट ऐड तो कुछ का अस्पताल में मामूली इलाज हुआ।
आग लगने के कारण की जांच शुरू
इटली के नेशनल फायरफाइटर्स सर्विस के प्रवक्ता ने बताया कि मिलान के रिटायरमेंट होम में आग लगने के कारण का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।