scriptViral Video: वोट पाने के लिए महिला नेता ने लोगों के सामने उतार दी अपनी शर्ट, पूछा- ‘क्या मैं सेक्सी हूं’ | Female Politician Takes off her Shirt in Viral Video for vote in Japan Election, ask, is She Sexy | Patrika News
विदेश

Viral Video: वोट पाने के लिए महिला नेता ने लोगों के सामने उतार दी अपनी शर्ट, पूछा- ‘क्या मैं सेक्सी हूं’

Viral Video of Japan Politician Airi Uchino: इस महिला ने वोट के चक्कर में लोगों के सामने अपनी पहनी शर्ट उतार दी। इसके बाद उसने अपने हर वोटर से साथ व्यक्तिगत मुलाकात में अपने कपड़े उतारने का वादा भी किया।

नई दिल्लीJul 13, 2024 / 01:42 pm

Jyoti Sharma

Viral Video of Japan Politician Airi Uchino

Viral Video of Japan Politician Airi Uchino

Viral Video of Japan Politician Airi Uchino: चुनाव आते ही हर नेता अपने वोटर्स के आगे-पीछे नाचने लग जाते हैं। सालों तक दिखाई ना देने वाले नेता चुनावी मौसम में वोटर्स की गलियों में फिरते हैं, हालांकि हर नेता के चुनाव प्रचार और वोट मांगने का तरीका अलग-अलग होता है लेकिन अब एक महिला नेता का वोट मांगने का ऐसा तरीका सामने आया है जिसने बेहुदगी की सारी हदें पार कर दीं। इस महिला नेता ने चुनाव में वोट पाने के लिए अपने वोटर्स को लुभाने के लिए वो किया जो एक नेता के लिए वाकई में शर्म की बात है। दरअसल इस महिला ने वोट के चक्कर में लोगों के सामने अपनी पहनी शर्ट उतार दी। सिर्फ यही नहीं शर्ट उतारने के बाद अपनी बॉ़डी फ्लॉन्ट करते हुए वो लोगों से पूछती है कि क्या वो दिखने में सेक्सी है? इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। 

वोटर्स को लुभाने का तरीका

दरअसल ये मामला जापान (Japan) का है। जापान में इस समय चुनावी माहौल है। इस चुनाव के लिए हर नेता अपनी तरफ से एडी़-चोटी का जोर लगा रहे हैं। इसी मौके को भुनाने के लिए जापान की लोकप्रिय दक्षिणपंथी राजनीतिक पार्टी NHK की महिला नेता ऐरी उचिनो ने चुनाव कैंपेनिंग के लिए एक बोल्ड तरीका अपनाया। ऐरी ने चुनाव अपने वोटर्स को लुभाने के लिए वीडियो मैसेज जारी किया। इस वीडियो में अपने वोटर्स के लिए बात करते-करते उन्होंने अपनी शर्ट उतार दी। शर्ट उतारने के बाद उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या वो सेक्सी दिखती हैं? 
ऐरी उचिनो (Airi Uchino) का ये वीडियो 27 जून को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ऐरी अपनी बात कहते हुए पहले थोड़ा शर्माती हैं और फिर अपनी शर्ट के बटन खोलते हुए उसे उतारती हैं और कहती हैं कि “मैं बहुत सुंदर हूं आप लोग प्लीज़ मेरे इस वीडियो को देखें, क्या आपको लगता है कि मैं सेक्सी हूं?”

हर वोटर के सामने कपड़े उतारने का वादा

इस वीडियो में ऐरी ने अपने सोशल मीडियो को फॉलो करने के लिए भी कहा। साथ ही कहा कि वो अपनी शर्ट उतारने से पहले उनमें से हर एक वोटर को व्यक्तिगत तौर पर जवाब देंगी। इस दौरान वो एक टाइट स्किन कलर का ट्यूब टॉप पहने रहेंगी। हैरानी की बात ये है कि ऐरी ने वोटर्स को लुभाने के लिए कैमरे के सामने टॉपलेस होकर पोज़ दिए। 

लोगों ने किए तरह-तरह के कमेंट्स

बता दे कि ऐरी जापान में एक बड़े कॉकटेल बार की मालिक हैं। इनका अब ये शर्टलेस वाला वीडियो तेजी से वायरल हुआ। अब इसे लाखों बार देखा गया है। इस वीडियो पर यूज़र्स ने तरह-तरह के कमेंट किए। कई लोगों को इस महिला का नेता का इस तरह चुनाव में वोट बटोरने का बेहुदा तरीका लगा तो किसी ने इसे अभिव्यक्ति का आज़ादी का नाम देकर स्वीकार कर लिया।

Hindi News / World / Viral Video: वोट पाने के लिए महिला नेता ने लोगों के सामने उतार दी अपनी शर्ट, पूछा- ‘क्या मैं सेक्सी हूं’

ट्रेंडिंग वीडियो