scriptहमास की कैद में बंधकों के 300 दिन पूरे होने पर इमैनुएल मैक्रों ने दिया बयान, कहा – “रिहाई के लिए फ्रांस लगातार कर रहा काम” | Emmanuel Macron says thoughts are with hostages held for 300 days by Hamas, France continues to work for their release | Patrika News
विदेश

हमास की कैद में बंधकों के 300 दिन पूरे होने पर इमैनुएल मैक्रों ने दिया बयान, कहा – “रिहाई के लिए फ्रांस लगातार कर रहा काम”

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच युद्ध को 300 दिन पूरे हो गए हैं। ऐसे में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हमास द्वारा बनाए बंधकों के बारे में बयान दिया है।

नई दिल्लीAug 14, 2024 / 03:22 pm

Tanay Mishra

Emmanuel Macron

Emmanuel Macron

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। हमास ने युद्ध छेड़ते हुए इज़रायल में करीब 1,200 लोगों को मार दिया था और 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। कई बंधकों की रिहाई के बाद भी हमास के चंगुल में अभी भी करीब 100 बंधक हैं। आज इस युद्ध को 300 दिन पूरे हो गए हैं। ऐसे में फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने बंधकों के बारे में बयान दिया है।

रिहाई के लिए फ्रांस लगातार कर रहा काम

हमास की कैद में बंद सभी बंधकों की रिहाई के लिए न सिर्फ इज़रायल, बल्कि दूसरे कई देश भी मांग कर रहे हैं। सभी का मानना है कि बंधकों की रिहाई इस युद्ध पर विराम लगाने के लिए ज़रूरी है। ऐसे में आज इस युद्ध को 300 दिन पूरे होने पर मैक्रों ने बयान देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “हमारी संवेदनाएं हमास द्वारा 300 दिनों तक बंधक बनाए गए लोगों के साथ हैं। फ्रांस उनकी रिहाई के लिए लगातार काम कर रहा है।”

Hindi News / world / हमास की कैद में बंधकों के 300 दिन पूरे होने पर इमैनुएल मैक्रों ने दिया बयान, कहा – “रिहाई के लिए फ्रांस लगातार कर रहा काम”

ट्रेंडिंग वीडियो