scriptElon Musk ने कहा – Twitter बैंकरप्सी से दूर, फिर भी काफी काम की ज़रूरत | Elon Musk says Twitter is not in fast lane to bankruptcy | Patrika News
विदेश

Elon Musk ने कहा – Twitter बैंकरप्सी से दूर, फिर भी काफी काम की ज़रूरत

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में एक नई जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने यह बभी बताया है कि ट्विटर पर अभी भी काफी काम की ज़रूरत है।

Dec 26, 2022 / 12:00 pm

Tanay Mishra

elon_musk_twitter_.jpg

Elon Musk

एलन मस्क (Elon Musk) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद से ही उनकी इस पर एक्टिविटी भी बढ़ गई है। 27 अक्टूबर, 2022 को 44 बिलियन डॉलर्स में ट्विटर को टेकओवर करने के बाद से ही एलन की न सिर्फ इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिविटी बढ़ी है, बल्कि उन्होंने इसके बारे में अब तक कई बड़े फैसले भी लिए हैं। इन फैसलों में कंपनी के वर्क कल्चर में बदलाव और बड़ी संख्या में वर्कर्स को मौकरी से निकालने के साथ ही प्लेटफॉर्म में कई बदलाव भी शामिल हैं। एलन समय-समय पर कंपनी के बारे में भी कई जानकारी ट्विटर पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में एक जानकारी शेयर की है।


बैंकरप्सी से दूर, फिर भी काफी काम की ज़रूरत

एक यूज़र के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए एलन ने जानकारी दी कि ट्विटर अभी बैंकरप्सी (दिवालियापन) से दूर है, पर फिर भी इस पर अभी भी काफी काम की ज़रूरत है।

https://twitter.com/elonmusk/status/1606832541448957953?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

Twitter पर नया फीचर लॉन्च होते ही Elon Musk ने की चेंज की बात, यूज़र्स से मांगी राय

अभी भी सिक्योर नहीं है Twitter

एलन ने अपने ट्वीट में यह भी बताया कि ट्विटर अभी भी सिक्योर नहीं है। यूज़र ने अपने ट्वीट में बताया कि एलन ने एक पॉडकास्ट पर कि अब ट्विटर के खर्चे कंट्रोल में आ चुके हैं। इसी बात पर एलन ने कहा कि ट्विटर अभी भी सिक्योर नहीं है। दरअसल एलन के ट्विटर खरीदने के बाद कई एडवर्टाइज़र्स ने ट्विटर पर Ads देना बंद कर दिया था, जिससे ट्विटर को फाइनेंशियली नुकसान भी हुआ था। हालांकि अब कई एडवर्टाइज़र्स ट्विटर पर वापस आ गए हैं और ट्विटर का रेवेन्यू भी कुछ बढ़ा है, पर एलन के मुताबिक अभी भी इस पर काफी काम करने की ज़रूरत है।

यह भी पढ़ें

Twitter ने लॉन्च किया नया फीचर, Elon Musk ने कहा – अब ट्वीट्स पर देख सकेंगे View Count

Hindi News / world / Elon Musk ने कहा – Twitter बैंकरप्सी से दूर, फिर भी काफी काम की ज़रूरत

ट्रेंडिंग वीडियो