सस्पेंड किए ट्विटर अकाउंट्स होंगे रिस्टोर
एलन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट्स सस्पेंड किए गए थे उन्हें रिस्टोर किया जाएगा।
पेरू के पूर्व राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो को 18 महीने की जेल
आज ही दी जानकारी
एलन ने जिन पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट्स सस्पेंड किए थे, उन्हें रिस्टोर करने की जानकारी आज ही दी। एलन ने ऐसा अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोल के बाद किया। इस पोल में 3,690,639 लोगों ने वोट दिया, जिनमें से 58.7% लोगों ने ट्विटर अकाउंट्स रिस्टोर करने के पक्ष में और 41.3% लोगों ने इसके विपक्ष में वोट दिए। ज़्यादा लोगों द्वारा पक्ष में वोट करने के बाद ही एलन ने उन पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट्स रिस्टोर करने का फैसला लिया।
क्यों किये थे अकाउंट्स सस्पेंड?
एलन ने इन पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट्स उनकी रिपोर्टिंग और लोकेशन के जानकारी शेयर करने की वजह से किए थे। एलन ने इन पत्रकारों पर उनकी और उनके परिवार को खतरे में डालने का आरोप भी लगाया था।