script‘बाइडेन या हैरिस पर क्यों नहीं होता हमला’, डोनाल्ड ट्रंप पर हत्या की कोशिश पर एलन मस्क का बड़ा बयान  | Elon Musk on Donald Trump Assisantion Attempt why not attack on Joe Biden or Kamala Harris | Patrika News
विदेश

‘बाइडेन या हैरिस पर क्यों नहीं होता हमला’, डोनाल्ड ट्रंप पर हत्या की कोशिश पर एलन मस्क का बड़ा बयान 

Elon Musk ने डोनाल्ड ट्रंप पर हत्या की दोबारा कोशिश पर कहा कि आज तक कमला हैरिस और जो बाइडेन पर क्यों नहीं हमला किया गया।

नई दिल्लीSep 16, 2024 / 04:11 pm

Jyoti Sharma

Elon Musk on Donald Trump assasination

Elon Musk on Donald Trump assasination

Elon Musk: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कथित हत्या के प्रयास की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने एक विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने सवाल किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर हत्या का कोई प्रयास क्यों नहीं किया जा रहा है?” रविवार को ट्रंप पर दूसरी बार हत्या का प्रयास किया गया, जब फ्लोरिडा में एक गोल्फ कोर्स के बाहर गोलियां चलाई गई, जहां वो गोल्फ खेल रहे थे।
FBI ने कहा कि फ्लोरिडा में उन पर कथित तौर पर हत्या का प्रयास किया गया था। रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के अभियान और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने बताया कि वह सुरक्षित और स्वस्थ हैं। एक X यूजर के सवाल वे डोनाल्ड ट्रंप को क्यों मारना चाहते हैं? तो इसका जवाब देते हुए टेस्ला के CEO ने लिखा कि और कोई भी जो बाइडेन या कमला हैरिस की हत्या करने की कोशिश नहीं कर रहा है।

ट्रंप पर हुआ है दोबारा जानलेवा हमला

बता दें कि टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क ट्रंप समर्थक हैं और अक्सर उनके पक्ष में पोस्ट लिखते रहे हैं। वहीं अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने पुष्टि की है कि उसके एक या अधिक एजेंटों ने ट्रंप के गोल्फ कोर्स की सीमा के पास एक बंदूकधारी पर गोलियां चलाई और एक वीडियो कैमरे के साथ एक ‘एके-47 स्टाइल राइफल’ बरामद की गई। अधिकारियों के अनुसार, अभी भी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि रयान वेस्ले राउथ नामक बंदूकधारी ने पूर्व राष्ट्रपति की ओर गोली चलाई थी या नहीं, लेकिन सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने गोल्फ कोर्स में झाड़ियों में छिपे संदिग्ध पर गोली चलाई थी।

2 महीने पहले ही मारी गई थी गोली

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने कहा कि अधिकारियों को झाड़ियों में एक एके-47 राइफल भी मिली, जो उस स्थान के बेहद करीब थी जहां से ट्रंप निकल रहे थे। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “फिर से दोस्तों! फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में ट्रंप गोल्फ कोर्स में गोलीबारी हुई। स्थानीय कानून प्रवर्तन के अनुसार, झाड़ियों में एक एके-47 पाया गया।” ट्रंप की हत्या की कोशिश पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में गोली लगने के दो महीने बाद हुई है। तब उनके दाहिने कान में मामूली चोट आई थी। हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत गोली मार दी थी।

बाइडेन ने कहा राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं

व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, जो नवंबर चुनावों में ट्रंप की डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी थी, दोनों को इस घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बयान में कहा, “हमारे देश में राजनीतिक हिंसा या किसी भी प्रकार की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।”

Hindi News / world / ‘बाइडेन या हैरिस पर क्यों नहीं होता हमला’, डोनाल्ड ट्रंप पर हत्या की कोशिश पर एलन मस्क का बड़ा बयान 

ट्रेंडिंग वीडियो