scriptएलन मस्क ने लॉन्च किया xAI, देंगे ओपनएआई को टक्कर | Elon Musk launches xAI to compete with OpenAI | Patrika News
विदेश

एलन मस्क ने लॉन्च किया xAI, देंगे ओपनएआई को टक्कर

Elon Musk’s New Venture: एलन मस्क ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड अपना खुद का प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। एलन ने इसका नाम एक्सएआई रखा है।

Jul 13, 2023 / 02:40 pm

Tanay Mishra

elon_musk_launches_xai.jpg

Elon Musk launches xAI

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कि एआई (Artificial Intelligence – AI) इस समय दुनियाभर में छाया हुआ है। टेक्नोलॉजी के मामले में एआई से ज़्यादा ट्रेंडिंग टॉपिक इस समय दूसरा और कोई नहीं है। एआई पर बेस्ड चैट बॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) के पॉपुलर होने के बाद से लोगों में एआई को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई। साथ ही बढ़ा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दायरा और इसकी संभावनाएं। आने वाले समय में एआई में असीम संभावनाएं होंगी और इस बात को बड़ी टेक कंपनियाँ भी अच्छी तरह से जानती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाया है।


एलन मस्क ने लॉन्च किया xAI

एलन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड अपना खुद का एआई प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है। इसका नाम एक्सएआई (xAI) रखा गया है। एलन ने एक ट्वीट के ज़रिए जानकारी देते हुए बताया कि एक्सएआई का निर्माण रियलिटी को समझने के लिए किया गया है।

https://twitter.com/xai?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

चीन ने 2 दिन में ताइवान की ओर भेजे करीब 80 फाइटर जेट्स और वॉरशिप्स, बढ़ा तनाव

अप्रैल से चर्चाओं का बाज़ार था गर्म


एलन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड अपना खुद का प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की चर्चाएं अप्रैल से ही चल रही थी। पर अब एलन ने आखिरकार एक्सएआई लॉन्च करते हुए सही चर्चाओं को सच साबित कर दिया है।

कल शेयर की जाएंगी और जानकारी

एक्सएआई की वेबसाइट भी लॉन्च कर दी गई है। इस वेबसाइट के अनुसार एक्सएआई के बारे में ज़्यादा जानकारी कल, शुक्रवार, 14 जुलाई को ट्विटर स्पेसेज़ चैट पर शेयर की जाएंगी।

ओपनएआई को देंगे टक्कर

एलन एक्सएआई के ज़रिए ओपनएआई (OpenAI) को टक्कर देने की तैयारी में हैं। चैटजीपीटी को ओपनएआई ने ही लॉन्च किया है और उसके बाद से ही ओपनएआई की पॉपुलैरिटी तेज़ी से बढ़ गई। दूसरी तरफ एलन ओपनएआई और चैटजीपीटी को पसंद नहीं करते। इसी वजह से एलन ने अपना खुद का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड प्लेटफॉर्म एक्सएआई लॉन्च कर दिया।

elon_musk_donates_to_openai.jpg


यह भी पढ़ें

फिर फिसली अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन की जुबान, वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की को बता दिया व्लादिमीर पुतिन

Hindi News / world / एलन मस्क ने लॉन्च किया xAI, देंगे ओपनएआई को टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो