एलन मस्क ने लॉन्च किया xAI
एलन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड अपना खुद का एआई प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है। इसका नाम एक्सएआई (xAI) रखा गया है। एलन ने एक ट्वीट के ज़रिए जानकारी देते हुए बताया कि एक्सएआई का निर्माण रियलिटी को समझने के लिए किया गया है।
चीन ने 2 दिन में ताइवान की ओर भेजे करीब 80 फाइटर जेट्स और वॉरशिप्स, बढ़ा तनाव
अप्रैल से चर्चाओं का बाज़ार था गर्म एलन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड अपना खुद का प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की चर्चाएं अप्रैल से ही चल रही थी। पर अब एलन ने आखिरकार एक्सएआई लॉन्च करते हुए सही चर्चाओं को सच साबित कर दिया है।
कल शेयर की जाएंगी और जानकारी
एक्सएआई की वेबसाइट भी लॉन्च कर दी गई है। इस वेबसाइट के अनुसार एक्सएआई के बारे में ज़्यादा जानकारी कल, शुक्रवार, 14 जुलाई को ट्विटर स्पेसेज़ चैट पर शेयर की जाएंगी।
ओपनएआई को देंगे टक्कर
एलन एक्सएआई के ज़रिए ओपनएआई (OpenAI) को टक्कर देने की तैयारी में हैं। चैटजीपीटी को ओपनएआई ने ही लॉन्च किया है और उसके बाद से ही ओपनएआई की पॉपुलैरिटी तेज़ी से बढ़ गई। दूसरी तरफ एलन ओपनएआई और चैटजीपीटी को पसंद नहीं करते। इसी वजह से एलन ने अपना खुद का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड प्लेटफॉर्म एक्सएआई लॉन्च कर दिया।