Mexico Earthquake: दुनियाभर में बढ़ रहे भूकंप के मामले जगजाहिर हैं। इसी बीच आज मैक्सिको में भूकंप आया है।
नई दिल्ली•Nov 14, 2024 / 05:47 pm•
Tanay Mishra
दुनियाभर में भूकंप के बढ़ रहे मामले जगजाहिर हैं और किसी से भी छिपे नहीं हैं। दुनियाभर में हर दिन कहीं न कहीं भूकंप आते हैं और वो भी एक दिन में एक से ज़्यादा। आज, गुरुवार, 14 नवंबर को आए भूकंपों में मैक्सिको (Mexico) में आया भूकंप भी शामिल है, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.0 रही। यह भूकंप मैक्सिको के मॉन्टेसिलोस (Montecillos) से 13 किलोमीटर साउथर्न साउथवेस्ट में आया। भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज दोपहर 2 बजकर 46 मिनट पर आया। मैक्सिको की जियोफ़िज़िक्स एजेंसी ने भी इस भूकंप की पुष्टि की।
Hindi News / world / Earthquake: मैक्सिको में आया 5.0 तीव्रता का भूकंप, कांप उठी धरती