scriptग्रीस में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर रही 5.0 की तीव्रता | Earthquake of magnitude 5.0 strikes Greece | Patrika News
विदेश

ग्रीस में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर रही 5.0 की तीव्रता

Greece Earthquake: दुनियाभर में बढ़ते भूकंपों के बीच आज ग्रीस में भूकंप का झटका महसूस किया गया।

Jan 12, 2024 / 11:30 am

Tanay Mishra

earthquake_richter_scale.jpg

Earthquake in japan

दुनियाभर में भूकंप के मामलों में तेज़ी से बढ़ोत्तरी हो रही हैं। हर दिन कहीं न कहीं एक से ज़्यादा भूकंप आ रहे हैं और इन मामलों में किसी तरह की कोई कमी नहीं हो रही है। आज, शुक्रवार, 12 जनवरी को आए भूकंप के मामलों में ग्रीस (Greece) में आया भूकंप भी शामिल है। ग्रीस में यह भूकंप पलाइओचोरा (Palaióchora) से 83 किलोमीटर वेस्टर्न साउथवेस्ट में आया और रिकार स्केल पर इसकी तीव्रता 5.0 रही। भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर आया।


भूकंप की कितनी रही गहराई?

ग्रीस में पलाइओचोरा के पास आए आज आए भूकंप की गहराई 29.9 किलोमीटर रही।

https://twitter.com/WorldEQLocator/status/1745660272902394232?ref_src=twsrc%5Etfw


नहीं हुआ नुकसान

ग्रीस में पलाइओचोरा के पास आए आज आए भूकंप से नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि लोगों ने भूकंप का झटका ज़रूर महसूस किया।

चिंता का विषय है भूकंप के मामलों का बढ़ना

दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें

भारतीय मूल की जज ने की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर की सुनवाई

Hindi News / world / ग्रीस में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर रही 5.0 की तीव्रता

ट्रेंडिंग वीडियो