US जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल में आए इस 4.8 तीव्रता के भूकंप का केंद्र नेपाल का जुम्ला जिला था। नेपाल में लगातार पिछले 4 दिन से भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं। इसे पहले 17 दिसंबर को 4.4 तीव्रता का भूकंप मेलबिसौनी से 23 किलोमीटर की दूरी पर आया था। फिर इसके बाद 19 दिसंबर को 4.2 तीव्रता का भूकंप पार्शे से 16 किमी दूरी पर आया था। फिर 20 दिसंबर को जुम्ला से 62 किमी दूर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया था और अब 21 दिसंबर को 4.8 को जुम्ला में ही भूकंप आ गया।
रिंग ऑफ फायर में मौजूद है नेपाल का इलाका
दरअसल नेपाल हिमालयी क्षेत्र पर बसा हुआ देश है। ये हिमालयी इलाका रिंग ऑफ फायर में मौजूद है। रिंग ऑफ फायर में वो देश आते हैं जो भूकंप के लिए सबसे ज्यादा संवेदनशील हैं। रिंग ऑफ फायर में इंडोनेशिया, न्यूज़ीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, फ़िलीपींस, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, चिली, कनाडा, ग्वाटेमाला, रूस और हिमालयी क्षेत्र शामिल है।