scriptईरान ने कर दिया परमाणु परीक्षण! एक साथ भूकंप के झटकों से कांपे ईरान और इजरायल  | Earthquake in Iran And Israel is Tehran conduct nuclear test | Patrika News
विदेश

ईरान ने कर दिया परमाणु परीक्षण! एक साथ भूकंप के झटकों से कांपे ईरान और इजरायल 

Earthquake in Iran: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए ईरान खुद को मजबूत करने में लगा हुआ है। न्यूक्लियर टेस्ट करना इसी प्रक्रिया का एक हिस्सा है।

नई दिल्लीOct 07, 2024 / 07:36 am

Jyoti Sharma

Earthquake in Iran And Israel is Tehran conduct nuclear test

Earthquake in Iran And Israel is Tehran conduct nuclear test

Earthquake in Iran: ईरान और इजरायल में शनिवार रात को भूकंप आया। दोनों भूकंपों की टाइमिंग में थोड़ी आगे-पीछे रही। ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि कि क्या ईरान ने अपना न्यूक्लियर टेस्ट किया है। दरअसल ईरान में ये भूकंप सेमनान प्रांत के अरादान शहर में आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 रही। US जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप स्थानीय समयानुसार रात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर आया। इसका केंद्र जमीन ने महज़ 10 किलोमीटर की गहराई पर था। इस भूकंप के राजधानी तेहरान तक महसूस हुए। जो भूकंप के केंद्र से 110 किलोमीटर दूर है। 

ईरान के कुछ देर बाद इजरायल में भूकंप

इसके कुछ मिनट बाद इजरायल में भूकंप की खबर आई। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र यानी EMSC की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल में ये भूकंप का झटका 12 बजे के आस-पास आया। लेकिन इसकी तीव्रता बेहद कम रही। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर इन दोनों देशों में आए भूकंपों को ईरान के परमाणु परीक्षण से जोड़ने लगे। कई रिपोर्ट्स में ये अटकलें लगाई गई हैं कि ईरान ने भूमिगत यानी अंडरग्राउंड परमाणु परीक्षण किया है, जिसके चलते दोनों देशों में ये झटका लगा, कोई भूकंप नहीं आया था। 

न्यूक्लियर टेस्ट से हिली धरती या फिर भूकंप!

एक रिपोर्ट ने दावा किया कि ईरान में भूकंप परमाणु ऊर्जा संयंत्र के बहुत करीब आया, ऐसे में ये झटका भूकंप का ही था या फिर न्यूक्लियर टेस्ट का, ये कहा नहीं जा सकता। वहीं एक और रिपोर्ट ने दावा किया है कि ईरान में आया भूकंप एक भूमिगत परमाणु परीक्षण हो सकता है। क्योंकि इसका केंद्र जमीन से सिर्फ 10 किमी की गहराई में था। ऐसे में ईरान के परमाणु टेस्ट की अटकलें और गहरी हो गई हैं। 
दरअसल ईरान में और इजरायल में ये भूकंप दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच आया। हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और हमास नेता इस्माइल हनीयेह की मौत के बाद ईरान ने इजरायल पर 300 मिसाइलें दागकर हमले कर दिए। जिसके बाद इजरायल ने इसका जवाब देने की कसम खाई है, इस पर ईरान ने भी इजरायल को 1000 गुना ज्यादा खतरनाक हमला झेलने की चेतावनी दे दी है। ऐसे में वो अब अपने परमाणु संयंत्रों पर लगातार काम कर रहा है। 

Hindi News / world / ईरान ने कर दिया परमाणु परीक्षण! एक साथ भूकंप के झटकों से कांपे ईरान और इजरायल 

ट्रेंडिंग वीडियो