scriptEarthquake: महाभूकंप के अलर्ट के बीच अब रिंग ऑफ फायर जोन के देश में भूकंप, मची अफरा-तफरी | Earthquake in Chile in Easter Islands Ring of Fire zone | Patrika News
विदेश

Earthquake: महाभूकंप के अलर्ट के बीच अब रिंग ऑफ फायर जोन के देश में भूकंप, मची अफरा-तफरी

Earthquake: बीते दिन ही ईरान और इजरायल में भूकंप आया था। ईरान में आए भूकंप की तीव्रता 4.5 थी, अब इस रिंग ऑफ फायर देश में आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

नई दिल्लीOct 07, 2024 / 08:56 am

Jyoti Sharma

Earthquake

Earthquake

Earthquake: चिली में आधी रात को जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। US जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक चिली में आधी रात के बाद 3 बजकर 22 मिनट पर ये भूकंप का झटका लगा था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई है। इसका केंद्र चिली से (Earthquake in Chile) 1517 किमी दूर ईस्टर द्वीप में जमीन से 50 किमी की गहराई पर था।
आधी रात को ये भूकंप उस समय आया, जब लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे। झटका आते ही सभी लोग घबराकर जाग गए, जिन लोगों को समझ आया कि ये भूकंप का झटका है, वो लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं दी है। बावजूद इसके लोगों में भूकंप का खौफ बना हुआ है।

ईरान-इजरायल में एक साथ भूकंप!

बीते दिन ईरान और इजरायल में भूकंप आया था। ईरान में ये भूकंप 4.5 तीव्रता का था जो शनिवार रात 10 बजकर 22 मिनट के आस-पास आया था। इसके लगभग डेढ़ घंटे बाद इजरायल में बहुत ही हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

रिंग ऑफ फायर जोन हुआ सतर्क

बता दें कि वैज्ञानिकों ने जापान में 9 तीव्रता के महाभूकंप का अलर्ट जारी किया हुआ है, तभी से रिंग ऑफ फायर रेेंज के देश भी सचेत हो गए हैं। बता दें कि रिंग ऑफ फायर भूकंप संवेदनशील इलाकों को कहते हैं। इसमें चिली भी आता है। इन देशों में जापान, इंडोनेशिया, न्यूज़ीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, फ़िलीपींस, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ग्वाटेमाला और रूस आते हैं।

Hindi News / world / Earthquake: महाभूकंप के अलर्ट के बीच अब रिंग ऑफ फायर जोन के देश में भूकंप, मची अफरा-तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो