scriptEarthquke: ऑस्ट्रेलिया में आधी रात में लगे भूकंप के झटके | Earthquake in Australia in Muswellbrook | Patrika News
विदेश

Earthquke: ऑस्ट्रेलिया में आधी रात में लगे भूकंप के झटके

Earthquke: ये भूकंप तब आया जब लोग अपने घरों में चैन की नींद ले रहे थे। लेकिन आधी रात को आए इन जबरदस्त भूकंप के झटकों ने लोगों की नींद उड़ा दी।

नई दिल्लीOct 29, 2024 / 12:32 pm

Jyoti Sharma

Earthquake

Earthquake

Earthquke: कुछ दिन पहले ही जापान के वैज्ञानिकों ने 9 और इससे ज्यादा तीव्रता के भूकंप का अलर्ट जारी किया है। तब से जापान-भारत समेत कई देश भूकंप से निपटने की तैयारी में जुटे हैं, इसी बीच आए दिन आ रहे भूकंप के झटकों ने आम लोगों की नींदें उड़ा दी है। अब ऑस्ट्रेलिय़ा में जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये झटका आधी रात में तब आया जब वहां की जनता अपने-अपने घरों में चैन की नींद ले रही थी। रात 12 बजकर 2 मिनट पर ये भूकंप का झटका आया। झटका आते ही सो रहे लोगों की घबराकर आंखें खुली और सब कुछ हिलता -डुलता हुआ पाया। दहशत में आए लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकल कर भागे। 
बता दें कि रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई है। इसका केंद्र ऑस्ट्रेलिया के म्यूज़वेलब्रूक से 19 किमी दूर दक्षिणी-पश्चिम में था। इस भूकंप की गहराई मेटलैंड में ज़मीन से सिर्फ 10 किमी की थी। इसलिए तीव्रता कम होने के बावजूद ये झटके इतने जबरदस्त महसूस हुए थे। 

,

Hindi News / world / Earthquke: ऑस्ट्रेलिया में आधी रात में लगे भूकंप के झटके

ट्रेंडिंग वीडियो