“गाज़ा से बंधकों को रिहा करो, नहीं तो….”
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हर कोई बंधकों के बारे में बात कर रहा है जिन्हें मिडिल ईस्ट में इतनी हिंसक, अमानवीय और पूरी दुनिया की इच्छा के खिलाफ रखा गया है। लेकिन यह सब बातें हैं और कोई कार्रवाई नहीं। इस सच का ध्यान रखें कि अगर बंधकों को 20 जनवरी, 2025 से पहले रिहा नहीं किया जाता है, जिस दिन मैं गर्व से अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करता हूँ, तो मिडिल ईस्ट में इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, और उन लोगों को भी जिन्होंने मानवता के खिलाफ इन अत्याचारों को अंजाम दिया है। अमेरिका के लंबे इतिहास में किसी को भी इससे ज़्यादा नुकसान नहीं पहुँचाया गया होगा जितना इस मामले में ज़िम्मेदार लोगों को पहुंचाया जाएगा। बंधकों को अभी रिहा करो।”