scriptडोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, धोखाधड़ी मामले में लगा 3,000 करोड़ का जुर्माना | Donald Trump slammed with 364 million dollars fine in civil fraud case | Patrika News
विदेश

डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, धोखाधड़ी मामले में लगा 3,000 करोड़ का जुर्माना

Big Blow To Donald Trump: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बड़ा झटका लगा है। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

Feb 17, 2024 / 10:57 am

Tanay Mishra

donald_trump_disappointed-.jpg

Donald Trump

अमेरिका (United States Of America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और विवादों का पुराना नाता है। ट्रंप के विवाद भी काफी समय से चले आ रहे हैं और वो भी एक नहीं, बल्कि कई ज़्यादा। अपने विवादों के कारण ट्रंप को अक्सर ही परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। ट्रंप पर कई मुकदमे भी चल रहे हैं। ट्रंप पर चल रहे मुकदमों में से एक धोखाधड़ी का मामला भी है। ट्रंप पर न्यूयॉर्क (New York) में धोखाधड़ी का मामला चल रहा है। काफी समय से ट्रंप पर न्यूयॉर्क सिविल फ्रॉड केस (New York Civil Fraud Case) चल रहा है। आज इस मामले में फैसला सामने आया है जिसमें ट्रंप को बड़ा झटका लगा है।


लगा 3,000 करोड़ का जुर्माना

न्यूयॉर्क सिविल फ्रॉड केस में न्यूयॉर्क के एक कोर्ट ने ट्रंप को झटका देने वाला फैसला सुनाया है। इस मामले में कोर्ट ने ट्रंप पर 364 मिलियन डॉलर्स यानी कि करीब 3,000 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।


https://twitter.com/kylegriffin1/status/1758583512796365289?ref_src=twsrc%5Etfw


बेचनी पड़ सकती है संपत्ति

अगर ट्रंप इस जुर्माने का भुगतान नकद में नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें अपनी संपत्ति भी बेचनी पड़ सकती है। संपत्ति बेचने से जो पैसा आएगा, उसका इस्तेमाल जुर्माने के भुगतान के लिए किया जाएगा।

3 साल का लगा बैन

ट्रंप को सिर्फ जुर्माना ही नहीं, बल्कि और नुकसान भी झेलने होंगे। न्यूयॉर्क के कोर्ट ने ट्रंप पर 3 साल का बैन भी लगाया है। इस बैन के तहत ट्रंप 3 साल तक कोई बिज़नेस नहीं कर सकेंगे। इतना ही नहीं, ट्रंप 3 साल के लिए न्यूयॉर्क में कोई कर्ज़ भी नहीं ले सकेंगे और न ही किसी और बिज़नेस में कोई टॉप पोज़िशन हासिल कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें

2023 में 99 पत्रकारों ने गंवाई जान, इज़रायल-हमास युद्ध का शिकार बने 77

Hindi News / world / डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, धोखाधड़ी मामले में लगा 3,000 करोड़ का जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो