ट्रंप टीम की खास मेंबर हैं एलिस
एलिस ट्रंप की कट्टर समर्थक हैं और उनका नाम उपराष्ट्रपति पद के लिए भी चला था। उन्होंने 2020 में ट्रंप के पहले महाभियोग परीक्षण के दौरान उनकी औपचारिक बचाव टीम में काम किया था। इजरायल की कट्टर समर्थक एलिस की भूमिका के कारण हाल ही हमास-इजरायल संघर्ष के दौरान कुछ अमेरिकी विश्वविद्यालय के अध्यक्षों को पद छोड़ना पड़ा था। हार्वर्ड से ऑनर्स की डिग्री लेने वाली एलिस ने तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में वाइट हाउस में अहम जिम्मेदारी संभाली थी। वे 2014 में अमरीकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में चुनी गई सबसे कम उम्र की सदस्य थीं।
अपनी प्राथमिकताएं दिखा रहे हैं ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने एलिस, सुसी, और माइक वाल्ट्ज़ की अहम पदों पर नियुक्ति कर पूरी दुनिया को एक बड़ा संदेश दे दिया है। साथ ही अपनी प्राथमिकताएं भी जता दी हैं। सुसी विल्स को व्हाइट हाउस का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त कर महिला वोटर्स को साधने की कोशिश की, इसके अलावा माइक वाल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाकर उन्होंने चीन की धड़कनें बढ़ा दी हैं क्योंकि वाल्ट्ज़ चीन विरोधी और भारत समर्थक हैं तो एलिस की नियुक्ति से उन्होंने इजराय़ल के प्रति अमेरिका के समर्थन को भी पूरी दुनिया के सामने जता दिया है।