हिन्दी व माल्टीज भाषा में बहुत सारे अक्षर एक जैसे
धोली मीणा ने यूरोप से बताया कि भारतीय प्रदर्शनी में हैंडीक्राफ़्ट आइटम्स, मेहंदी और हिन्दी भाषा का प्रचार प्रसार किया गया। साथ में भारतीय खाने की स्टाल भी लगाई गई। हिन्दी दिवस के अवसर पर यूरोपियन लोगो को हिन्दी से अवगत करवाया। धोली मीना ने यूरोप के नागरिकों को बताया कि हिन्दी व माल्टीज भाषा में बहुत सारे अक्षर एक जैसे हैं जैसे किताब, कमर व कमीज जैसे शब्द।
सेल्फ़ी लेने की होड़ सी मच गई
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उन्हें अन्य देशों की संस्कृति देखने व समझने का अवसर मिला। धोली मीणा ने
नीदरलैंड के राजदूत के साथ उनका पारंपरिक खेल Sjoelen भी खेला। लीबिया के नागरिकों ने धोली मीणा को अपने पारंपरिक खानपान का स्वाद चखाया। कतर देश के नागरिकों ने धोली मीना को अपने यहां की खजूर खिलाई। धोली मीणा ने आयरलैंड, अर्जेंटीना व ब्राज़ील जैसे देशों के व्यंजनों का लुत्फ उठाया। खास बात यह रही कि जैसे ही कार्यक्रम में धोली मीणा राजस्थानी परिधान पहन कर पहुँची लोगो में धोली मीणा के साथ सेल्फ़ी लेने की होड़ सी मच गई। लोगों को भारतीय स्टाल बहुत पसंद आई।