फ्राइड के इस ऐलान के बाद बिनांस के हेड चैंगपेंग झाओ का भी ट्वीट आया। मंगलवार को किए एक ट्वीट में विश्व के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म बिनांस के हेड चैंगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) ने कहा कि उन्होंने FTX को खरीदने के लिए एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। उन्होंने कहा कि यह छोटा क्रिप्टो एक्सचेंज नकदी के संकट से गुजर रहा है। इस सौदे की घोषणा के तुरंत बाद झाओ ने निवेश के दो मंत्र भी साझा किए।
अरबपति से अचानक रातों रात कंगाल हुए फ्राइड के लिए भयंकर झटका था। उन्हें कम उम्र में इतनी संपत्ति कमा पाने के लिए ही सोशल मीडिया पर SBF के रूप में जाना जाता था। रातोंरात अरबों डॉलर की संपत्ति खोने वाले और संकट में फंसे क्रिप्टो-एक्सचेंज FTX के को-फाउंडर, सैम बैंकमैन-फ्राइड ने कुछ महीने पहले एलॉन मस्क की ट्विटर को खरीदने की डील में दिलचस्पी भी दिखाई थी। हालांकि उन्होंने मस्क के साथ ट्विटर में निवेश नहीं किया।
बता दें, सैम बैंकमैन-फ्राइड स्टैनफॉर्ड लॉ स्कूल के प्रोफेसर के बेटे हैं। फ्राइड ने कुलीन मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से स्नातक करने के बाद नौकरी शुरू की थी। वह बचपन से ही बहुत होनहार छात्र रहे थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद फ्राइड ने 2017 में नौकरी शुरू कर क्रिप्टोकरेंसी का रुख किया था। देखते ही देखते मात्र 30 साल की उम्र में फ्राइड ने बिलियन डॉलर की नेटवर्थ बना ली थी।