scriptयूरोपीय देशों में कोरोना की नई लहर, फरवरी तक हो सकती है 5 लाख लोगों की मौत! | covid cases increase in european countries who warns government | Patrika News
विदेश

यूरोपीय देशों में कोरोना की नई लहर, फरवरी तक हो सकती है 5 लाख लोगों की मौत!

विश्व स्वास्थ्य संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख डॉ हैन्स क्लेज ने बृहस्पतिवार को कहा कि मामलों की संख्या फिर से करीब-करीब रेकॉर्ड स्तर तक बढ़ने लगी है और क्षेत्र में प्रसार की रफ्तार ‘गंभीर चिंता’ का विषय है। उन्होंने यह कहकर चिंता पैदा कर दी है कि ऐसा ही रहा तो फरवरी तक पांच लाख और लोगों की महामारी के कारण मौत हो सकती है। यूरोप और मध्य एशिया के 53 देशों के क्षेत्र में कोरोना वायरस की एक और लहर आने का खतरा है या वे पहले से ही महामारी की नई लहर का सामना कर रहे हैं।
 

Nov 05, 2021 / 06:48 pm

Ashutosh Pathak

covid.jpg
नई दिल्ली।

दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। ऐसे में WHO के टॉप अधिकारी ने आशंका जताई है कि 53 देशों के एक बड़े इलाके में कोरोना की एक नई लहर आ सकती है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख डॉ हैन्स क्लेज ने बृहस्पतिवार को कहा कि मामलों की संख्या फिर से करीब-करीब रेकॉर्ड स्तर तक बढ़ने लगी है और क्षेत्र में प्रसार की रफ्तार ‘गंभीर चिंता’ का विषय है। उन्होंने यह कहकर चिंता पैदा कर दी है कि ऐसा ही रहा तो फरवरी तक पांच लाख और लोगों की महामारी के कारण मौत हो सकती है। यूरोप और मध्य एशिया के 53 देशों के क्षेत्र में कोरोना वायरस की एक और लहर आने का खतरा है या वे पहले से ही महामारी की नई लहर का सामना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
-

COP-26 Summit में भारत ने दिया संकेत- NSG की सदस्यता दो तो जलवायु परिवर्तन पर पूरा करेंगे वादा

उन्होंने डेनमार्क के कोपनहेगन में संगठन के यूरोप मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, ‘हम महामारी के उभार को लेकर एक अहम मोड़ पर खड़े हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यूरोप फिर से महामारी के केंद्र में है जहां हम एक साल पहले थे।’ डॉ. क्लेज ने कहा कि इसमें फर्क यह है कि स्वास्थ्य अधिकारियों को वायरस के बारे में ज्यादा जानकारी है और उनके पास इससे मुकाबला करने के लिए बेहतर उपकरण हैं।
उन्होंने कहा कि वायरस के फैलाव को रोकने वाले उपायों और कुछ क्षेत्रों में टीकाकरण की कम दर बताती है कि मामले क्यों बढ़ रहे हैं। डॉ. क्लेज ने कहा कि पिछले एक हफ्ते में 53 देशों के क्षेत्र में कोविड के कारण लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की दर दोगुनी से ज्यादा बढ़ी है। उन्होंने कहा कि अगर यह स्थिति जारी रहती है तो क्षेत्र में फरवरी तक पांच लाख और लोगों की महामारी के कारण मौत हो सकती है।
यह भी पढ़ें
-

International Soft Power: चीन 4 पायदान आगे बढ़ा और भारत 6 पायदान नीचे, टाॅप पर है जर्मनी

संगठन के यूरोप कार्यालय ने कहा कि क्षेत्र में साप्ताहिक मामले करीब 18 लाख आए हैं जो पिछले हफ्ते की तुलना में छह प्रतिशत अधिक हैं जबकि साप्ताहिक तौर पर 24,000 मौतें हुई जिसमें 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Hindi News / world / यूरोपीय देशों में कोरोना की नई लहर, फरवरी तक हो सकती है 5 लाख लोगों की मौत!

ट्रेंडिंग वीडियो