10 शहरों में लगा लॉकडाउन
चीन पर कोरोना को दुनिया में फैलाने का आरोप लगता रहा है, आज वह कोरोना की भीषण मार झेल रहा है। कोरोना केस में तेजी आने के बाद शंघाई में कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही कई शहरों को भी बंद किया जा रहा है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, पहले कुछ शहरों में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया गया है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए करीब 10 शहर और काउंटीज में लॉकडाउन लगा दिया गया है।
1.70 करोड़ लोग घरों में कैद
चीन के अलग-अलग शहरों में तेजी से संक्रमण फैल रहा है। चीन के टेक हब कहे जाने वाले शहर शेनझेन में भी लॉकडाउन है। बीते दिन यहां 75 नए केस मिले हैं। इस तरह करीब 17 मिलियन ((1.70 करोड़)) लोग घरों में ‘कैद’ कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें – Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना के एक्टिव केस 6 करोड़ पार
तेजी से फैल रहा है ओमिक्रॉन वैरिएंट
चीन में भी एकदम से कोरोना का विस्फोट हुआ है। चीन में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, इस बार कोरोना का सबसे ज्यादा असर जिलिन प्रांत देखा जा रहा है। यहां सोमवार को 3,000 से अधिक डोमेस्टिक ट्रांसमिशन पाए गए। बीते दिन चीन के मुख्य भूभाग के कई शहरों में संक्रमण के 1,337 मामले सामने आए।
दो साल में सबसे अधिक मामले
चीन में हुए अचानक कोरोना विस्फोट ने दुनिया के देशों के लिए चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि चीन में कोविड-19 के दैनिक मामले दो साल में सबसे अधिक दर्ज किए गए। अधिकारियों ने बताया कि करीब पांच हजार नए मामले आए हैं। कोरोन के नए मामलों की वजह से पिछले दो साल में सबसे बुरे हाल है।