scriptपाकिस्तान में सेना और आतंकियों में झड़पें, 2 सैनिकों और 8 आतंकियों की मौत | Clashes between army and terrorists in Pakistan, 2 soldiers and 8 terrorists killed | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान में सेना और आतंकियों में झड़पें, 2 सैनिकों और 8 आतंकियों की मौत

Clashes Between Army And Terrorists: पाकिस्तान में एक बार फिर सेना और आतंकियों के बीच झड़प हुई हैं। इन झड़पों में दोनों पक्षों के लोग मारे गए।

नई दिल्लीDec 02, 2024 / 02:00 pm

Tanay Mishra

पाकिस्तान (Pakistan) को आतंकवाद का अड्डा कहा जाता है। पाकिस्तान में लंबे समय से आतंकवाद को पनाह दी गई है और साथ ही पनपने में भी मदद की गई है। लेकिन अब पाकिस्तान भी आतंकवाद के चंगुल में फंस चुका है। पाकिस्तान में बड़ी संख्या में आतंकी मौजूद हैं और अक्सर ही कहीं न कहीं हमले करते रहते हैं। ये आतंकी तो सेना और पुलिस पर हमला करने से भी पीछे नहीं हटते। ऐसे में सेना और पुलिस भी समय-समय पर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करती रहती हैं। अक्सर ही पाकिस्तान में सेना और आतंकियों के बीच झड़पें होती रहती हैं। रविवार को सेना और आतंकियों के बीच दो अलग-अलग झड़पें हुई।

2 सैनिकों और 8 आतंकियों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के खैबर और बन्नू जिलों में रविवार को दो अलग-अलग झड़पें हुई। इन दोनों झड़पों में 2 सैनिकों और 8 आतंकियों की मौत हो गई। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस ने इस बारे में जानकारी दी।

सेना का आतंकवाद विरोधी अभियान

पाकिस्तानी सेना देश में आतंकवाद विरोधी अभियान चला रही है। पाकिस्तान में आतंकवाद काफी बढ़ गया है। ऐसे में सेना का लक्ष्य देश से आतंकवाद को खत्म करना है और इसी वजह से सेना लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें

इक्वाडोर में गोलीबारी, 10 लोगों की मौत

Hindi News / World / पाकिस्तान में सेना और आतंकियों में झड़पें, 2 सैनिकों और 8 आतंकियों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो