ताइवान की सेना अलर्ट
चीन के सैन्याभ्यास के बाद से ही ताइवान की सेना अलर्ट पर है। साथ ही ताइवान ने चीन के इस कदम की निंदा करते हुए इसे उकसाने वाली हरकत बताया है। ताइवान के नए राष्ट्रपति लाई चिंग-ते (Lai Ching-te) और अमेरिका (United States Of America) भी अलर्ट पर है। चीन ने अमेरिका से इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए मना कर दिया है, वहीं लाई पूरी तरह से चीन विरोधी हैं और यह भी साफ कर चुके हैं कि ताइवान अपनी सुरक्षा के लिए अमेरिका से हथियार भी खरीदेगा और दूसरे देशों से संबंध भी बढ़ाएगा। इस वजह से भी चीन नाराज़ है और स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।