परेशान होकर डॉक्टर के पास जाना पड़ा
जब श्याओमा को पारंपरिक इलाज से फायदा नहीं मिला, तब परेशान होकर उसने एक बड़े अस्पताल के डॉक्टर के पास जाने का फैसला लिया। डॉक्टर ने जब श्याओमा की जांच की, तो वह एलर्जिक राइनाइटिस से पीड़ित पाया गया। हालांकि जांच में एक और हैरान कर देने वाली बात भी पता चली।
नाक से निकला डाइस
श्याओमा की जांच में सिर्फ उसकी एलर्जिक राइनाइटिस स्थिति का ही नहीं पता चला, बल्कि एक और बड़ी बात भी पता चली। श्याओमा की नाक की एंडोस्कोपी में पता चला कि उसकी नाक में कोई चीज़ फंसी हुई है। डॉक्टर्स ने मुश्किल से श्याओमा की नाक से वो चीज़ निकाली, तो पता चला कि वो एक डाइस था, जिसका इस्तेमाल बोर्ड गेम्स खेलने के लिए किया जाता है। श्याओमा ने बताया कि बचपन में खेलते समय शायद डाइस उसकी नाक में चला गया था।