कैसे हुआ खुलासा?
चीन की इस योजना का खुलासा सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ है। अमेरिका के सैटेलाइट से ये तस्वीरें ले गई हैं जिनसे चीन के परमाणु परीक्षण की योजना का खुलासा हुआ है।
कहाँ हो सकता है परमाणु परीक्षण?
सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार चीन शिन्जियान प्रांत में स्थित लोप नूर साइट पर परमाणु परीक्षण कर सकता है। सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि चीन ने इस साइट पर पिछले कुछ समय,में कई बदलाव किए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोप नूर एक न्यूक्लियर टेस्ट फैसिलिटी साइट है।
लोप नूर साइट को किया अपग्रेड
सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार चीन ने लोप नूर साइट को अपग्रेड करते हुए एक नया स्ट्रक्चर बनाया है। साइट पर नया एयरबेस भी तैयार किया गया है। साइट पर कई शॉफ्ट भी बनाए हैं। इसके साथ ही बमों और बिजली गिरने से सुरक्षित रहने वाले बंकर का भी निर्माण किया है। साइट पर करीब 90 फीट की ड्रिलिंग रिंग और स्मोकिंग गन जैसी चीजें भी नजर आ रही हैं।
दुनिया के लिए चिंता की बात
चीन की यह तैयारी दुनिया के लिए चिंता की बात है। इससे दुनियाभर में टेंशन बढ़ सकती है।