scriptचीन बना सऊदी अरब का सबसे बड़ा तेल ग्राहक | China becomes Saudi Arabia s largest oil customer | Patrika News
विदेश

चीन बना सऊदी अरब का सबसे बड़ा तेल ग्राहक

सऊदी अरब दुनियाभर में तेल का सबसे बड़ा विक्रेता है और चीन अब उसका सबसे बड़ा ग्राहक बन गया है।

नई दिल्लीJun 25, 2024 / 12:28 pm

Tanay Mishra

Xi Jinping with Mohammed bin Salman

Xi Jinping with Mohammed bin Salman

तेल मार्केट दुनियाभर में एक बड़ा मार्केट है। हर देश को तेल की ज़रूरत पड़ती है। हम कच्चे तेल की बात कर रहे हैं। ऐसे में जिन देशों के पास कच्चे तेल का भंडार होता है, उनके पास दूसरे देशों को तेल बेचकर अपनी अर्थव्यवस्था बढ़ाने का अच्छा अवसर होता है। दुनियाभर में सऊदी अरब (Saudi Arabia) तेल का सबसे बड़ा विक्रेता है। सऊदी अरब के पास तेल का बड़ा भंडार है और वो कई देशों को तेल बेचता है। इनमें एक ऐसा भी देश है जो सऊदी अरब से सबसे ज़्यादा तेल खरीदता है।

चीन बना सऊदी अरब का सबसे बड़ा तेल ग्राहक

चीन (China) सऊदी अरब का सबसे बड़ा तेल ग्राहक बन गया है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के तेल निर्यात का 20% चीन को जाता है।


चीन में होती है तेल की काफी खपत

चीन अर्थव्यवस्था और जनसंख्या के मामले में दुनियाभर में दूसरे स्थान पर है। ऐसे में चीन में तेल की काफी खपत होती है।

यह भी पढ़ें

जूलियन असांजे हुए आज़ाद, 5 साल बाद निकले जेल से बाहर

Hindi News / World / चीन बना सऊदी अरब का सबसे बड़ा तेल ग्राहक

ट्रेंडिंग वीडियो