scriptचिली के जंगलों में लगी भीषण आग, 10 लोगों की मौत और हज़ार से ज़्यादा घर हुए खाक | Chile Forest Fire: 10 people dead, more than thousand houses destroyed | Patrika News
विदेश

चिली के जंगलों में लगी भीषण आग, 10 लोगों की मौत और हज़ार से ज़्यादा घर हुए खाक

Chile Forest Fire: चिली के जंगलों में हाल ही में भीषण आग लग गई है। इससे जान-माल का नुकसान हुआ है।

Feb 03, 2024 / 01:12 pm

Tanay Mishra

chile_forest_fire.jpg

Forest fire in Chile

चिली (Chile) के जंगलों में हाल ही में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। चिली के वालपाराईसो (Valparaíso) शहर के ट्रोन्कल सुर (Troncal Sur) में और विना डेल मार (Vina del Mar) शहर के जंगलों में शुक्रवार से ही भीषण आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया था। इससे आसपास के इलाकों में धुआं छा गया है और कई लोगों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। आग एस्ट्रेला (Estrella) और नविदाद (Navidad) के जंगलों तक पहुंच गई है।


10 लोगों की मौत

चिली में जंगलों में लगी आग से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों के अनुसार मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

हज़ार से ज़्यादा घर हुए खाक

चिली में जंगलों में लगी आग से हज़ारों घर खाक हो गए हैं।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

चिली के जंगलों में आग को बुझाने की कोशिश जारी है। इसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहे हैं। हालांकि आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है क्योंकि आग काफी भीषण है और काफी फैल भी गई है।

यह भी पढ़ें

महिला ने अजीब कारण के चलते पति से मांगा तलाक, जज ने सुनाया अनोखा फैसला

Hindi News / world / चिली के जंगलों में लगी भीषण आग, 10 लोगों की मौत और हज़ार से ज़्यादा घर हुए खाक

ट्रेंडिंग वीडियो