scriptपाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को मिलेगी मौत की सजा, दस्तावेज लीक मामले में आरोप तय | charges framed on ex pakistani pm Imran Khan in document leak case | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को मिलेगी मौत की सजा, दस्तावेज लीक मामले में आरोप तय

Document leak case: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी पर देश की अदालत ने साइफर मामले और गोपनीयता कानून के उल्लंघन मामले में आरोप तय किए।

Oct 24, 2023 / 08:57 am

Prashant Tiwari

 charges framed on  ex pakistani pm Imran Khan in document leak case

 

पाकिस्तान में इमरान के लिए अदालतों से एक आफत और एक राहत की खबर आई है। पाकिस्तान की विशेष अदालत ने साइफर मामले और गोपनीयता कानून के उल्लंघन को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी पर आरोप तय किए। इमरान खान को अब मौत की सजा का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसा हुआ तो वह अगले साल जनवरी में होने वाला संसदीय चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। खान और उनके करीबी सहयोगी शाह महमूद कुरेशी पर इस सप्ताह मुकदमा चलेगा। इमरान खान के वकील उमैर नियाजी के अनुसार, इस आरोप में आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक की सजा का प्रावधान है।

scp.jpg


9 मई हिंसा मामले में राहत

वहीं, पाक सुप्रीम कोर्ट से इमरान को राहत मिली है। पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने उन नागरिकों के खिलाफ सैन्य अदालतों में सुनवाई को सोमवार को ‘अमान्य’ घोषित कर दिया, जिन्हें नौ मई के हिंसक प्रदर्शनों के बाद गिरफ्तार किया गया था। उच्चतम न्यायालय ने अधिकारियों को यह भी आदेश दिया कि वे सामान्य अदालतों में उनकी सनवाई करें।

न्यायमूर्ति इजाजुल अहसान की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय पीठ ने अपने फैसले में आदेश दिया कि सेना अधिनियम के तहत गिरफ्तार 102 आरोपियों के खिलाफ आपराधिक अदालत में मुकदमा चलाया जाए।

ये भी पढ़ें: पुलिस ड्यूटी अब जर्मन शेफर्ड और लेब्राडोर नहीं, देशी ‘शेरू’ संभालेंगे

Hindi News / world / पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को मिलेगी मौत की सजा, दस्तावेज लीक मामले में आरोप तय

ट्रेंडिंग वीडियो