scriptभारत से मतभेद के चलते कनाडा ने निकाले 41 डिप्लोमैट्स | Canada withdraws 41 diplomats from India due to issues | Patrika News
विदेश

भारत से मतभेद के चलते कनाडा ने निकाले 41 डिप्लोमैट्स

India-Canada Conflict: खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के मामले में भारत और कनाडा के बीच चल रहा विवाद अभी भी थमा नहीं है। इसके चलते कनाडा को अपने कई डिप्लोमैट्स भारत से निकालने पड़े हैं।

Oct 20, 2023 / 11:34 am

Tanay Mishra

canada_high_commission_in_india.jpg

Canada high commission in India

भारत (India) और कनाडा (Canada) के बीच चल रहे विवाद को एक महीने से ज़्यादा समय हो चुका है पर अभी भी यह थमा नहीं है। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने अपने देश की संसद में भारत पर आरोप लगाया था। ट्रूडो समेत कई अन्य कनाडाई नेताओं ने भी इस मामले में भारत पर आरोप लगाया था। वहीं भारत ने इस आरोप को बेबुनियाद और बेतुका बताया था। भारत की इस मामले में सख्ती के चलते कनाडा को दूसरे देशों का साथ भी नहीं मिला। यहाँ तक कि ट्रूडो को भी अपने सुर बदलने पड़े। हालांकि इस विवाद के चलते कनाडा को भारत से अपने कई डिप्लोमैट्स निकालने पड़े हैं।


कनाडा ने भारत से निकाले 41 डिप्लोमैट्स

भारत से विवाद के चलते कनाडा ने भारत से अपने 41 डिप्लोमैट्स को निकाल लिया है। इस बात की जानकारी गुरुवार शाम को कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली (Mélanie Joly) तरफ से दी गई। मेलानी ने बताया कि भारत में रह रहे 41 कनाडाई डिप्लोमैट्स ने अपने परिवारों के साथ देश छोड़ दिया है।

Hindi News / world / भारत से मतभेद के चलते कनाडा ने निकाले 41 डिप्लोमैट्स

ट्रेंडिंग वीडियो