15 लाख घरों की बिजली काटने की धमकी
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर को लेकर अमेरिका के लगभग 1.5 मिलियन लोगों के घरों की बिजली काटने और अमेरिका में बनी बीयर और शराब के आयात पर बैन लगाने तक की धमकी दे दी है। कनाडा के ओन्टारियो प्रांत के प्रधानमंत्री डग फोर्ड ने ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने की जवाबी कार्रवाई का बयान दिया है। बीते बुधवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ बैठक के दौरान फोर्ड ने कहा था कि इस बात की पूरी संभावना है कि डोनाल्ड ट्रम्प सीमा के उत्तर से आयात किए गए सभी उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने के अपने वादे को पूरा करेंगे। तो इसके जवाब में फोर्ड ने उत्तरी सीमा पर रहने वाले लाखों अमेरिकियों को कनाडा के ओंटारियो से दी जा रही बिजली को काटने का प्रस्ताव रख दिया। अगर ऐसा हुआ तो 15 लाख अमेरिकी घर अंधेरे में डूब जाएंगे।
अमेरिका को ऊर्जा निर्यात करता है कनाडा
बता दें कि कनाडा अमेरिका को ऊर्जा का निर्यात करने वाला नंबर एक देश है। कनाडा में बिजली के लिए हर साल लगभग 3 बिलियन डॉलर खर्च होता है, जो जल विद्युत का इस्तेमाल कर प्रोड्यूज की जाती है। पिछले साल कनाडा ने अमेरिका को लगभग 33.2 मिलियन मेगावाट घंटे बिजली का निर्यात किया जो दुनिय़ा में किसी भी देश से सबसे ज्यादा है, हालांकि अभी भी ये अमेरिका की कुल ऊर्जा खपत का 1% से भी कम है। कनाडा का ओन्टारियो अमेरिका के मिशिगन और न्यूयॉर्क सहित सीमावर्ती राज्यों को बिजली देता है। इधर ओंटारियो सरकार के अधिकारियों ने ग्लोबल न्यूज़ को बताया कि कनाडा टैरिफ को लेकर अमेरिका और कनाडा के बीच तनाव बढ़ाने की रणनीति पर विचार कर रहा है जिस पर अभी भी काम चल रहा है।